Ravindra Jadeja Took Exceptional Catch : टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे में करियर का शानदार प्रदर्शन करते हुए हार्दिक पांड्या ने 24 रन देकर 4 विकेट झटके। इसक बदौलत टीम इंडिया ने अंग्रेजों को 259 रनों पर रोक दिया। उन्होंने कप्तान जोस बटलर का भी विकेट चटकाया, जिन्होंने 60 रनों की पारी खेली और काफी खतरनाक दिख रहे थे। हालांकि, इस विकेट में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का योगदान अहम रहा। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। इसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।
हार्दिक ने शॉर्ट पिच गेंद की और बटलर ने हुक शॉट खेला। लेग साइड मे बाउंड्री पर खड़े जडेजा ने दौड़कर स्लाइड लगाई और बेहतरीन कैच लपक लिया। इससे पहले उन्होंने हार्दिक की ही गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन का शानदार कैच पकड़ा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही।
चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज ने दूसरे ओवर तीसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट झटक लिया। इसी ओवर में उन्होंने जो रूट का विकेट झटक लिया। टीम दूसरे ओवर में 12 रन पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में थी। इससे पहले जेसन रॉय (41) ने मोहम्मद शमी पर तीन बाउंड्री लगायी थी जिसमें से एक चौका मैच की पहली ही गेंद पर मिड-ऑफ पर लगा था।
बेन स्टोक्स ने दिखाया कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी थी। रॉय और स्टोक्स ने संभलकर खेलते हुए पारी आगे बढ़ाई, लेकिन दोनों के बीच 54 रन की साझेदारी को हार्दिक ने अंत किया। हार्दिक ने कसी लाइन-लेंथ से गेंदबाजी की और रॉय को विकेट के पीछे कैच कराया। इस तरह इंग्लैंड ने 66 रन पर तीसरा विकेट खो दिया।
हार्दिक ने अपने छोर से दबाव बनाए रखा और जल्द ही उन्होंने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। भारत कसी गेंदबाजी कर रहा था, जिससे इंग्लैंड की टीम रॉय के आउट होने के बाद सात ओवर में केवल 16 रन ही बना सकी। सिराज ने वापसी करते हुए तीन गेंद में दो बार बटलर के हेलमेट पर हिट किया। दोनों मौकों पर फिजियो को ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के तहत बल्लेबाज की जांच करनी पड़ी।