विशाखापत्तनम टेस्ट में भारत जीत के करीब है। इंग्लैंड के 7 विकेट गिर चुके हैं। चौथे दिन लंच के बाद इंग्लैंड की पारी में 63 वें ओवर में टॉम हार्टले को नॉट आउट देने पर विवाद हुआ। रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे। कैच की अपील थी। अंपायर ने हार्टले को आउट दिया था। अंग्रेज खिलाड़ी ने इस पर रिव्यू लिया। रिप्ले में पता चला कि गेंद उनके बल्ले या गल्व्स से नहीं लगी है। इसके बाद एलबीडब्ल्यू चेक हुआ। अंपायर्स कॉल होने के बाद वह नॉट आउट दिए गए।

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here

अब सवाल यह है कि टॉम हार्टले को अंपायर ने आउट दिया था फिर अंपायर्स कॉल होने पर वह नॉट आउट क्यों दिए गए? अंपायर ने कैच के लिए हार्टले को आउट दिया था। वह एलबीडब्ल्यू के लिए आउट नहीं दिए गए थे। यही वजह है कि अंपायर्स कॉल होने पर भी हार्टले बच गए। नॉट आउट दिए के फैसले के बाद कप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय खिलाड़ी अंपायर से बात करने पहुंचे। अंपायर ने उन्हें फैसले का कारण बताया।

कब का है ये मामला

जब यह घटना हुई तब इंग्लैंड का स्कोर 62.4 ओवर में 7 विकेट पर 268 रन था। उसे जीत के लिए 131 रन चाहिए थे। टॉम हार्टले 28 और बेन फोक्स 31 रन बनाकर क्रीज थे। इंग्लैंड ने 399 रन के टारगेट के जवाब में तीसरे दिन खे समाप्त होने तक 1 विकेट पर 67 रन बना लिए थे। जीत के लिए उसे 332 रन चाहिए थे। चौथे दिन पहले सेशन में इंग्लैंड ने 29 ओवर में 130 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए।

टॉम हार्टले ने हैदराबाद में डेब्यू किया

बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने हैदराबाद में डेब्यू किया था। दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करके इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। पहले टेस्ट में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए थे। विशाखापत्तनम टेस्ट में 5 विकेट लिए। पहली पारी में 1 और दूसरे में 4 विकेट लिए। वह 2 टेस्ट की 4 पारियों में अबतक कुल 14 विकेट ले चुके हैं।