इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ड्राइविंग सीट पर है। टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार (4 फरवरी) को भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन पर आउट हुई। इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया। शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। वहीं कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर फिर फेल हुए। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टॉम हार्टले रहे। उन्होंने 4 विकेट लिए

IND vs ENG 2nd Test Live Score: Watch Here

शुभमन गिल के अलावा अक्षर पटेल ने 45 रन बनाए। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 29 रन की पारी खेली। अय्यर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने ने नाकाम रहे। तीसरे दिन भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा 13 और यशस्वी जायसवाल 17 को जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। भारत का स्कोर 2 विकेट पर 30 रन हो गया। इसके बाद गिल ने अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभाला।

शुभमन गिल की श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार के साथ साझेदारी

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी हुई। अय्यर जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन था। इसके बाद डेब्यूटेंट रजत पाटीदार भी जल्द ही पवेलियन लौट गए। उन्होंने 9 रन बनाए। इसके बाद गिल ने अक्षर पटेल के साथ 91 रन की साझेदारी की।

शुभमन गिल ने 11 चौके और 2 छक्के लगाए

शोएब बशीर ने शुभमन गिल को 56 वें ओवर में आउट करके साझेदारी को तोड़ा। गिल ने 104 रन की पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके बाद अक्षर पटेल आउट हुए। टी ब्रेक के तुरंत बाद श्रीकर भरत 6 और कुलदीप यादव आउट हुए। कुलदीप खाता भी नहीं खोल पाए। जसप्रीत बुमराह बगैर खाता खोले पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। उन्होंने 29 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज टॉम हार्टले रहे। उन्होंने 77 रन देकर 4 विकेट लिए। रेहान अहमद ने 88 रन देकर 3 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। शोएब बशीर ने 58 रन देकर 1 विकेट लिए।