खराब फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में रविवार (4 फरवरी) को अर्धशतक जड़कर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग से नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए आने के बाद गिल लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने विशाखापत्तनम में अर्धशतक जड़कर 12 पारियों का सूखा खत्म किया। नंबर 3 पर यह उन्होंने पहली बार अर्धशतक जड़ा।
IND vs ENG 2nd Test Live Score: Watch Here
शुभमन गिल ने पिछले साल अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ने के बाद 12 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 36 रन था। इन 12 पारियों में से 2 पारी बतौर ओपनर हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की यह 2 पारियां हैं। गिल ने वेस्टइंडीज दौरे पर नंबर 3 पर खेलना शुरू किया था और लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे थे।
श्रेयस अय्यर के साथ 81 रन की साझेदारी
शुभमन गिल ने 61 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। वह रोहित शर्मा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए। तब भारत का स्कोर 29 रन था। 30 रन के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 81 रन की साझेदारी करके भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। श्रेयस 29 रन बनाकर आउट हुए। तब भारत का स्कोर 3 विकेट पर 111 रन था। भारत की बढ़त 254 रन की हो गई।
रिव्यू लेकर बचे गिल
शुभमन गिल इस पारी में एक बार रिव्यू लेकर बचे। तब वह 4 रन बनाकर खेल रहे थे। एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। अंपायर ने आउट दिया। गिल ने रिव्यू लिया और रिप्ले में पता चला गेंद बल्ले से लगी थी। 11 वें ओवर में एलबीडब्ल्यू की अपील हुई। जेम्स एंडरसन गेंदबाज थे। अंपायर ने नॉट आउट दिया। इंग्लैंड ने रिव्यू लिया। अंपायर्स कॉल के कारण गिल बच गए। तब वह 4 रन बनाकर खेल रहे थे।