विशाखापत्तनम टेस्ट मैच के तीसरे दिन सेंचुरी लगाकर अपने खराब फॉर्म की समाप्ति करने वाले शुभमन गिल ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बताया है कि अगर वह श्रेयस अय्यर की एक सलाह नहीं मानते तो उनकी पारी 4 रन पर ही समाप्त हो जाती। दरअसल, गिल ने दिन का खेल खत्म होने के बाद इंटरव्यू में बताया कि जब वह 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो अय्यर के कहने पर उन्होंने डीआरएस लिया था और वह नॉटआउट करार दिए गए थे।
IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here
4 रन पर खत्म हो सकती थी गिल की पारी
शुभमन गिल ने बताया कि वह अपनी शतकीय पारी के दौरान दो बार डीआरएस लेकर बचे थे। सबसे पहला मौका तो तब आया जब वह 4 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पारी के 10वें ओवर में टॉम हार्टली की गेंद पर गिल को फील्ड अंपायर ने आउट करार दे दिया था, लेकिन गिल ने अय्यर से चर्चा की और फिर डीआरएस लिया। गिल ने बताया कि उन्हें उस दौरान बता नहीं चला था कि गेंद पहले बैट पर लगी है या फिर पैड पर। डीआरएस में उन्हें नॉटआउट करार दिया गया।
IND vs ENG: माइकल वॉन ने कहा- इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में भारत से मिलेगी हार, लेकिन जीत जाएगा बैजबॉल
अगले ओवर में अंपायर कॉल ने बचाया
इसके बाद 11वें ओवर में शुभमन गिल के खिलाफ फिर से जोरदार अपील हुई और अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। जेम्स एंडरसन के ओवर में इंग्लैंड ने गिल के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन अंपायर कॉल के चलते शुभमन गिल यहां भी बच गए थे। इन दो डीआरएस की मदद से शुभमन गिल ने 11 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी लगाई। वहीं 13वीं टेस्ट पारी में उनके बल्ले से शतक निकला। इससे पहले शुभमन गिल 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे।
3 नंबर पर 7 साल बाद लगी सेंचुरी
शुभमन गिल ने इस बातचीत के दौरान आगे कहा कि वह इस शतक से काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं क्योंकि जब से वह तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे थे। गिल ने कहा, “तीसरे नंबर पर रन बनाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण और बहुत संतोषजनक था। बहुत अच्छा लगा, खासकर उस समय जब हमने यशस्वी और रोहित के विकेट गंवा दिये थे।” बता दें कि 3 नंबर पर भारत के लिए 7 साल बाद किसी खिलाड़ी ने सेंचुरी लगाई थी।