लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी की है। वहीं इन दोनों खिलाड़ियों ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने वाली टीम के ओपनर्स द्वारा इस मैदान पर सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इससे पहले 2008 में इंग्लैंड के ही एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टेयर कुक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 114 रनों की साझेदारी की थी। वहीं दोनों ओपनर्स ने भारत के लिए एशिया के बाहर 2011 के बाद पहली शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने विदेशी सरजमीं पर अपना सर्वाधिक टेस्ट स्कोर भी बनाया है। इससे पहले उन्होंने श्रीलंका में 79 रनों की पारी खेली थी। लॉर्ड्स के इस ऐतिहासिक मैदान पर रोहित ने अपने इंग्लैंड के पहले टेस्ट दौरे पर सर्वाधिक स्कोर बनाया है। रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स में 83 रनों की पारी खेली। यदि वे शतक पूरा कर लेते तो उनका नाम लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो जाता लेकिन वे इस मौके से चूक गए।
भारत को इन दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक और रिकॉर्ड में अपनी शिरकत की है। आपको बता दें जनवरी 2011 से दिसंबर 2020 तक भारतीय ओपनर्स ने कभी भी 20 से ज्यादा ओवर नहीं खेले थे, लेकिन जनवरी 2021 के बाद से भारतीय टीम ने 9 पारियों में से 5 बार ऐसा किया है।
2021 में भारत से बाहर भारत की पार्टनरशिप
- रोहित शर्मा-शुभमन गिल vs AUS 70,71; सिडनी
- रोहित शर्मा-शुभमन गिल vs AUS 11,11; ब्रिस्बेन
- रोहित शर्मा-शुभमन गिल vs NZ 62,24; साउथैम्पटन
- रोहित शर्मा-केएल राहुल vs ENG 97,34; नॉटिंघम
- रोहित शर्मा-केएल राहुल vs ENG 126; लॉर्ड्स टेस्ट (जारी है)
2007 के बाद एशिया के बाहर भारत की सर्वाधिक सलामी साझेदारियां
- 153- वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक vs SA (2007)
- 147- वसीम जाफर और दिनेश कार्तिक vs ENG (2007)
- 137- गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग vs SA (2010)
- 126- रोहित शर्मा और केएल राहुल vs ENG (2021)
- 123- आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग vs AUS (2004)
गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम में खेला गया था जो बारिश के कारण ड्रॉ घोषित कर दिया गया था। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान विराट कोहली एक और टॉस हारे। मेजबान कप्तान जो रूट ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 128 रन बना लिए हैं।