IND vs ENG 2nd Test Playing 11 Prediction: तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने 48 घंटे पहले ही प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया। भारतीय टीम प्लेइंग 11 में थोक में बदलाव करके उतर सकती है। सहायक कोच रेयान टेन डोएशे की सोमवार (30 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय टीम में 3 बदलाव तय हैं। डोएशे ने कहा कि बर्मिंघम टेस्ट में भारतीय टीम 2 स्पिनर के साथ उतर सकती है। इसके अलावा उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के भी खेलने का हिंट दिया।

वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है। बर्मिंघम टेस्ट में 2 स्पिनर खिलाने का यह मतलब नहीं है कि भारतीय टीम पेस अटैक से समझौता करेगी। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम 3 प्रॉपर तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा के अलावा आकाशदीप को बुमराह की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। नितीश रेड्डी को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिल सकता है।

करुण नायर या साई सुदर्शन होंगे ड्रॉप

कुलदीप यादव को खिलाने की मांग है, लेकिन दूसरे स्पिनर को प्रॉपर बल्लेबाज की जगह ही मौका मिलेगा। ऐसे में रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी के विकल्प हो सकते हैं। इससे बल्लेबाजी में भी गहराई होगी और गेंदबाजी के 6 विकल्प होंगे। सुंदर को मौका मिलता है तो करुण नायर या साई सुदर्शन को बेंच पर बिठाया जा सकता है। बल्लेबाजी में इन खिलाड़ियों की जगह तय नहीं है।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन/करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

⁠जैक क्रॉली, ⁠बेन डकेट, ⁠ओली पोप, ⁠जो रूट, ⁠हैरी ब्रूक, ⁠बेन स्टोक्स (कप्तान), ⁠जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।