Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब तक इंग्लिश टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट को टीम इंडिया खामोश रखने में सफल रही है। पहले टेस्ट मैच में जो रूट को भारतीय गेंदबाजों ने सस्ते में आउट करके पवेवियन की राह दिखाई थी तो वहीं दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में एक बार फिर से जो रूट को जसप्रीत बुमराह ने जमने का मौका नहीं दिया।

जो रूट बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं और अगर वह क्रीज पर टिक जाते हैं तो फिर टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं, लेकिन इस टेस्ट सीरीज की पिछली तीन पारियों में रूट का बल्ला खामोश रहा है। अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रूट को बुमराह ने आउट किया और एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे।

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जो रूट ने 10 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से सिर्फ 5 रन की पारी खेली और वह बुमराह की गेंद पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हो गए। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 12वां मौका था जब बुमराह ने जो रूट को अपनी गेंद पर आउट करने में सफलता हासिल की और मिचेल स्टार को पीछे छोड़ दिया। स्टार्क ने जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 11 बार आउट किया है।

जो रूट को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार पैट कमिंस ने आउट किया है और रूट अब तक 14 बार कमिंस का शिकार बन चुके हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर जोस हेजलवुड हैं जिन्होंने रूट को कुल 13 बार अपना शिकार बनाया है। इस मामल में अब तीसरे नंबर पर ट्रेंट बोल्ट के साथ जसप्रीत बुमराह आ गए हैं और इन दोनों ने जो रूट को 12-12 बार आउट करने में सफलता हासिल की ही। मिचेल स्टार्क इस लिस्ट में रूट को 11 बार आउट करके चौथे स्थान पर हैं।

इंटरनेशनल मैचों में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

14 – पैट कमिंस
13 – जोश हेजलवुड
12- ट्रेंट बोल्ट
12 -जसप्रीत बुमराह
11- मिचेल स्टार्क