Ind vs Eng 2nd test match: इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया था और यह टीम अब शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम के खिलाफ बेहद आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी। दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया है। अब इंग्लैंड के द्वारा टीम का ऐलान किए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने बताया कि कौन गेंदबाज भारत के लिए विशाखापत्तनम में सबसे खतरनाक साबित हो सकता है।

जेम्स एंडरसन भारत के लिए साबित होंगे खतरनाक

विजाग टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को शामिल किया है। मांजरेकर का मानना है कि दूसरे टेस्ट में एंडरसन भारतीय बल्लेबाजों के लिए मार्क वुड से भी बड़ा खतरा बनेंगे। मार्क वुड ने भारत के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था और एक भी विकेट नहीं ले पाए थे। उनकी इस विफलता के बाद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि एंडरसन दूसरे टेस्ट मैच में मार्क वुड के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करेंगे। उनका टीम में आना अंग्रेजी गेंदबाजी की ताकत को बढ़ाता है। एंडरसन का भारत में टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने अब तक 13 टेस्ट मैचों में 34 विकेट लिए हैं जिसमें दो बार फोर विकेट हॉल लेने का कमाल भी शामिल है। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मैचों में 139 विकेट लिए हैं, जिसमें 6 बार पांच विकेट लेने का कमाल किया है। 41 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 या अधिक विकेट लेने वाले शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन के बाद तीसरे गेंदबाज बनने से भी 10 विकेट पीछे हैं।

मांजरेकर ने आगे कहा कि दूसरे टेस्ट के लिए बशीर को टीम में लाया गया है जो इंग्लैड के लिए अच्छा है क्योंकि जो रूट पर दवाब कम होगा। रूट ने पहले टेस्ट में 29-30 ओवर गेंदबाजी करनी पड़ी थी और इससे उनकी बल्लेबाजी पर प्रभाव पड़ा था। इंग्लैंड ने जैक लीच के इंजर्ड होने के बाद शोएब बशीर को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जो भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।