IND vs ENG: जेम्स एंडरसन वैसे खिलाड़ी हैं जिनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है और वह अपने खेल के जरिए इसे साबित भी कर रहे हैं। एंडरसन को इंग्लैंड के भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जबकि वह पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे।

दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद जेम्स एंडरसन जैसे ही मैदान पर उतरे उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए। उन्होंने 72 साल पुराने इस भारतीय खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

जेम्स एंडरसन ने तोड़ा 72 साल पुराना रिकॉर्ड

जेम्स एंडरसन अब टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज पेसर बन गए। भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जब वह मैदान पर उतरे तब उनकी उम्र 41 साल 187 दिन था। इससे पहले सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज भारत के पूर्व खिलाड़ी लाला अमरनाथ थे जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1952 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के राय लिंडवाल हैं जिन्होंने 1960 में भारत के खिलाफ 38 साल 112 दिन की उम्र में टेस्ट खेला था।

सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में चौथा नाम पूर्व भारतीय खिलाड़ी सूते बनर्जी का है जिन्होंने 1949 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 37 साल 124 दिन की उम्र में टेस्ट खेला था। इस सूची में पांचवें स्थान पर भारत के ही गुलाम गार्ड हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1969 में 34 सल 20 दिन की उम्र में बतौर तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट खेली थी।

सबसे ज्यादा उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले पेसर्स

जेम्स एंडरसन- 41 साल 187 दिन
लाला अमरनाथ- 38 साल 112 दिन
राय लिंडवाल- 38 साल 112 दिन