IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पूरी तरह से मैच पर पकड़ बना रखी है। यहां से अगर भारतीय टीम ने सही रणनीति के साथ खेला तो जीत उसके कदम चूमेगी। पहले टेस्ट मैच में रोहित की कप्तानी में भारत को 28 रन से हार मिली थी और अब वह वापसी करने के लिए बेताब हैं और दूसरे टेस्ट मैच में उनके पास मौका भी है। इस टेस्ट मैच में जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तब टीम इंडिया को 171 रन की बढ़त मिल चुकी थी और भारत के सभी विकेट शेष थे।
भारत के पास जीत का बड़ा मौका
दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो टीम इंडिया के पास इसे जीतने का पूरा मौका है। टीम इंडिया को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 171 रन की बढ़त मिल चुकी है और अभी मैच में पूरे तीन दिन शेष बचे हैं। दूसरे दिन जब खेल खत्म हुआ था जब कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी हो चुकी थी और दोनों नाबाद थे। अब यहां से दोनों को एक बड़ी साझेदारी करने की जरूरत है जिससे की बात में आने वाले बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका रहे।
भारत के पास अभी सारे विकेट बचे हुए हैं और अगर टीम इंडिया ने यहां से अपने स्कोर को 400 तक पहुंचा दिया तो गेम पूरी तरह से सेफ हो जाएगा। भारत को चाहिए की वह तीसरे दिन बल्लेबाजी करे और ज्यादा से ज्यादा स्कोर करे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और सारे विकेट शेष रहने की वजह से यह संभव भी दिखता है क्योंकि विजाग की पिच पर तीसरे दिन से टर्न मिलने लगेगी और अगर भारत के पास बड़ा स्कोर होगा तो इंग्लैंड की टीम दवाब में आ जाएगी और बाकी का काम स्पिनर कर सकते हैं। टीम में इस वक्त तीन स्पिनर आर अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं जो इंग्लैंड की टीम को समेटने का काम कर सकते हैं।
पहली पारी में बुमराह और यशस्वी ने लूटी महफिल
भारत के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल में ने कमाल कर दिया तो वहीं गेंदबाजी में यशस्वी जायसवाल ने कहर ढ़ा दिया। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूरी तरह से बैकफुट पर धकेलने का काम लिया। यशस्वी ने पहली पारी में 209 रन की जबरदस्त पारी खेली और भारत के स्कोर को लगभग 400 रन तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। वहीं पहली पारी में बुमराह ने अपने घातक गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की टीम को 253 रन पर समेट दिया और भारत को 143 रन की बढ़त दिलाई। बुमराह ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट की बेस्ट गेंदबाजी करते हुए 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए।