IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उस वक्त आउट हो गए जब टीम के उनकी काफी जरूरत थी। बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ पहली पारी में बेहद तेज गति से रन बनाए थे और 54 गेंदों पर एक छक्का और 5 चौकों की मदद से 47 रन की पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में वह रन के लिए जूझते दिखाई दिए और आखिरकार उन्होंने 11 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा दिया। इस मैच में बेन स्टोक्स रन आउट हो गए और भारत के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में ऐसा पहली बार हुआ जब वह इस तरह से आउट हुए।

टेस्ट में चौथी बार रन आउट हुए बेन स्टोक्स

भारत के विरुद्ध विजाग टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेन स्टोक्स ने 29 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 11 रन की पारी खेली और श्रेयस अय्यर की शानदार थ्रो ने उन्हें रन आउट कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा चौथी बार हुआ जब स्टोक्स रन आउट का शिकार बने और भारत के खिलाफ वह टेस्ट में पहली बार इस तरह से आउट हुए। बेन स्टोक्स भारत से पहले पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2015 में रन आउट हुए थे।

बेन स्टोक्स टेस्ट में रन आउट

  • बनाम भारत, 2024
  • बनाम पाकिस्तान, 2022
  • बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2016
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
  • भारत के खिलाफ पहले दो टेस्ट में स्टोक्स का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में बेन स्टोक्स का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने हैदराबाद में 70 रन की पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 6 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 47 रन जबकि दूसरी पारी में 11 रन बनाए।