तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन के बर्मिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम की प्लेइंग 11 को लेकर बहस जारी है। सोमवार (30 जून) को भारतीय टीम की प्रैक्टिस सेशन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता और प्लेइंग 11 समेत कई मुद्दों पर जवाब दिए।
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का ऐलान
रेयान ने कहा कि बर्मिंघम टेस्ट के लिए बुमराह उपलब्ध हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि वह खेलेंगे ही। इसके अलावा उन्होंने नितीश कुमार रेड्डी और 2 स्पिनर्स के खेलने के संकेत दिए। रेयान ने यह जानकारी नहीं दी कि 2 स्पिनर कौन होंगे? भारत के पास रविंद्र जडेजा के अलावा स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ऑप्शन हैं। वाशिंगटन ऑफ स्पिन के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
क्या बुमराह दूसरा टेस्ट खेलेंगे?
रेयान टेन डोएशे ने जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा, “वह उपलब्ध हैं, लेकिन अभी प्लेइंग इलेवन पर अंतिम फैसला नहीं लिया गया है। वह खेलने के लिए तैयार हैं। परिस्थितियों का आकलन करने के बाद फैसला लिया जाएगा।
बर्मिंघम में खेलेंगे 2 स्पिनर
रेयान ने 2 स्पिनर खिलाने को लेकर कहा, ” दो स्पिनरों को खेलने की बहुत प्रबल संभावना है। फैसला लेना है कि किन दो को मौका दिया जाए । तीनों स्पिनर बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वाशी बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब यह देखना है कि हम किस संयोजन के साथ खेलते हैं? ऑल-राउंडर स्पिनर या स्पिनर? जाहिर है आपको गेंदबाजी ऑलराउंडर को भी खिलाना होगा।”
नितीश कुमार रेड्डी मौका मिलने के करीब
रेयान ने नितीश कुमार रेड्डी को लेकर कहा, “वह मैच खेलने के बहुत करीब है। ऑस्ट्रेलिया में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टीम में शामिल होने के बाद वह बहुत बढ़िया तरह से खेले। पिछले मैच के लिए हम गेंदबाजी ऑलराउंडर के साथ जाना चाहते थे। हमें लगा कि शार्दुल गेंदबाजी के मामले में थोड़ा आगे हैं। हम पहेली को सुलझाने की कोशिश में हैं। इसलिए हम एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर को शामिल कर सकते हैं। जाहिर है, नितीश इस समय हमारे प्रीमियम बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। इसलिए मैं कहूंगा कि यह टेस्ट खेलने का बहुत अच्छा मौका है।”
भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव/वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज।