Indian vs England 2nd test match: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का दांव उस पर उल्टा पड़ गया और भारतीय टीम को सीरीज ओपनर मुकाबले में ही 28 रन से हार मिली। अब दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार यानी 2 जनवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी तो वहीं इंग्लैंड की कोशिश होगी की वह अपनी जीत की लय को बनाए रखें।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है और इस टीम में टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को शामिल किया गया है। वहीं भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा नहीं की है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी पसंदीदा भारतीय प्लेइंग इलेवन की घोषणा की।
हरभजन ने सरफराज को टीम में दी जगह
दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा टीम से बाहर हो गए और यह भारत के लिए बड़ा झटका रहा। इसमें राहुल की वापसी की संभावना है, लेकिन जडेजा वापसी कर पाएंगे या नहीं इस पर संदेह है। इस स्थिति में टीम में सरफराज खान और सौरव कुमार को शामिल किया गया था। अब दूसरे टेस्ट मैच के लिए हरभजन सिंह ने अपनी प्लेइंग इलेवन में इनमें से सरफराज खान को टीम में शामिल किया है। वहीं जडेजा की जगह उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर को जगह दी।
भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि सरफराज खान को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में साथ ही इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खूब रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने कहा कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में स्पिनरों को मदद मिलने की संभवना है तो रोहित शर्मा को मो. सिराज की जगह टीम में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए। भज्जी ने कहा कि कुलदीप यादव इंग्लैंड के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। भज्जी ने आगे कहा कि नंबर 11 पर कुलदीप होने चाहिए। अगर आपको लगता है कि पिच पर तेज गेंदबाज को मदद मिलने की संभावना है तो सिराज के साथ जाएं, लेकिन अगर स्पिनर के लिए कुछ है तो कुलदीप चौथे स्पिनर के तौर पर सबसे बेहतरीन विकल्प होंगे।
दूसरे टेस्ट के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।
दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्राउली, बेन डकलेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।