इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। विशाखापत्तनम में शुक्रवार (2 फरवरी) से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की टीम में 2 बदलाव हुए हैं। हैदराबाद टेस्ट की तरह टीम ने फिर 3 स्पिनर्स और 1 तेज गेंदबाज के साथ उतरने का फैसला किया है। चोटिल जैक लीच की जगह शोएब बशीर को मौका मिला। यह उनका डेब्यू मैच होगा। इसके अलावा तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह जेम्स एंडरसन को चुना है।

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच की सारी अपडेट्स यहां पढ़ें

इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है। हैदराबाद टेस्ट में शुरुआत में पिछड़ने के बाद उसने शानदार वापसी की थी। ओली पोप की बेहतरीन पारी और स्पिनर टॉम हार्टले की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हराया था। विशाखापत्तन टेस्ट की बात करें तो जैक लीच के बाहर होने से इंग्लैंड का स्पिन आक्रमण अनुभवहीन दिख रहा है। रेहान अहमद के पास 2 टेस्ट का अनुभव है। टॉम हार्टले सिर्फ 1 टेस्ट खेले हैं। वहीं शोएब बशीर डेब्यू करेंगे। इसके अलावा जो रूट भी एक विकल्प हैं।

चोट से लौट के बाद फिर चोटिल हुए लीच

जैक लीच चोट की वजह से लंबे समय से मैदान से दूर थे। चोट से वापसी के बाद हैदराबाद में वह इंग्लैंड के लिए पहला मैच खेले थे। इस मैच में उनका घुटना चोटिल हो गया था। इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो जेक क्रॉली और बेन डकेट ने भले ही पहले टेस्ट में बड़ा स्कोर न कर पाए हों, लेकिन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ उन्हें बहुत दिक्कत नहीं हुई थी। इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय जॉनी बेयरस्टो और जो रूट का फॉर्म है। बेन स्टोक्स और बेन फोक्स ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।

IND vs ENG 2nd Test Pitch and Weather Report

भारत की बल्लेबाजी अनुभवहीन

पहला टेस्ट हारने के बाद भारत की परेशानी खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ा दी। विराट कोहली के बाद रविंद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऐसे में बल्लेबाजी अनुभवहीन हो गई है। रजत पाटीदार और सरफराज खान में से कोई एक खिलाड़ी डेब्यू करेगा। इसके अलावा कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक खिलाड़ी को चुना जाएगा।

IND vs ENG 2nd Test Playing 11 and Dream 11 Prediction

विशाखापत्तनम टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर),रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।