India vs England 2nd test match: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम को दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से खेलना है और इसके लिए इंग्लैंड की टीम की प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया गया है। इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड के दस्ते में तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है।

41 साल के जेम्स एंडरसन को पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया था जिसे मेहमान टीम ने 28 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तक दमदार रिकॉर्ड रहा है साथ ही भारतीय धरती पर भी वह काफी प्रभावशाली रहे हैं।

भारत के खिलाफ टेस्ट में एंडरसन का प्रदर्शन

जेम्स एंडरसन का यह छठा भारतीय दौरा है और वह एक बार फिर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। भारत के खिलाफ टेस्ट में अगर उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो वह काफी अच्छा रहा है और उन्होंने इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक खेले 35 टेस्ट मैचों की 66 पारियों में 139 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया है और एक पारी में बेस्ट प्रदर्शन 20 रन देकर 5 विकेट रहा है जबकि एक मैच में 43 रन देकर 9 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।

भारतीय धरती पर एंडरसन का टेस्ट में प्रदर्शन

भारत के खिलाफ टेस्ट में एंडरसन का प्रदर्शन दमदार तो रहा ही है और इसके अलावा भारतीय धरती पर भी उनका टीम इंडिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। भारतीय धरती पर एंडरसन ने अब तक खेले 13 मैचों की 22 पारियों में 34 विकेट लिए हैं और एक पारी में उन्होंने 40 रन देकर 4 विकेट जबकि एक मैच में 79 रन देकर 6 विकेट लिए हैं। भारतीय धरती पर उनका इकानॉमी रेट 2.65 का रहा है।

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जैक क्राउली, बेन डकलेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन।