ओडिशा क्रिकेट संघ ने 9 फरवरी को बाराबती स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड एकदिवसीय मैच के दौरान फ्लडलाइट की खराबी को लेकर ओडिशा सरकार की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया है। उसने कहा कि ओसीए ऐसी घटना फिर न हो उसके लिए कदम उठाएगा। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच लगभग 30 मिनट तक बाधित रहा क्योंकि एक टावर की फ्लडलाइट काम नहीं कर रही थी। इस मुद्दे पर शर्मिंदा राज्य सरकार ने 10 फरवरी को ओसीए को कारण बताओ नोटिस जारी कर 10 दिनों के भीतर जवाब मांगा था। कटक में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ओसीए के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पंकज लोचन मोहंती ने कहा, “हमने राज्य सरकार को अपना जवाब सौंप दिया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐसे महत्वपूर्ण मैचों के दौरान ऐसी घटना दोबारा न हो हमने प्रत्येक फ्लडलाइट को बिजली की आपूर्ति के लिए दो जनरेटर सेट लगाने का निर्णय लिया है।”
क्या हुई थी दिक्कत
पंकज से पहले ओसीए के अध्यक्ष रहे संजय बेहरा ने पहले प्रेस को बताया था कि बैकअप जनरेटर तुरंत फ्लडलाइट टावर तक नहीं पहुंच सके क्योंकि खिलाड़ियों की बस उसके पास खड़ी थी। इसके कारण मैच शुरू होने में देरी हुई। उन्होंने कहा था, “ड्राइवर बस में नहीं था और उसे फोन करके वाहन हटाने को कहा गया, जिसके बाद जनरेटर टावर तक पहुंच सके और बिजली बहाल हो सकी।”
बीसीसीआई ने कोई रिपोर्ट नहीं मांगी
मोहंती ने कहा कि उस वनडे के बाद एक और महत्वपूर्ण मैच रात डेढ़ बजे तक चला और इसमें कोई व्यवधान नहीं हुआ। ओसीए के नए अध्यक्ष ने कहा, “बीसीसीआई ने इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है।” मोहंती को निर्विरोध ओसीए अध्यक्ष चुना गया और उन्होंने ओसीए अध्यक्ष का कार्यभार संभाला। इससे पहले उन्होंने 2019 से 2022 तक ओसीए के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था। बीजू जनता दल (BJD) नेता प्रणव प्रकाश दास के इस्तीफे के बाद ओसीए अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा था। दास अक्टूबर 2022 में ओसीए के अध्यक्ष चुने गए और दिसंबर 2024 में उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। 2024 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने राज्य में 24 साल से सत्ता पर काबिज बीजद को हरा दिया।