IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला गया दूसरा टी20 मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इस मैच में टीम इंडिया को 2 विकेट से जीत मिली। इस मैच की दूसरी पारी में जब भारत बल्लेबाजी कर रहा था तब इस टीम के विकेट एक निश्चित अंतराल पर गिरते जा रहे थे और हर गिरते विकेट के साथ भारतीय क्रिकेट फैंस की सांसे ऊपर-नीचे हो रही थी क्या होगा, लेकिन तिलक वर्मा क्रीज पर थे तो चिंता किस बात की थी और अंत में जीत भारत को मिली।

तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने भारत की पारी को एक छोर से संभालने का काम किया और नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत के हीरो बने। प्लेयर ऑफ द मैच बने तिलक वर्मा ने इस मुकाबले में 5 बेहतरीन छक्के और 4 चौके लगाए और नाबाद 72 रन की पारी खेली और इस पारी के दम पर संजू सैमसन और विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

संजू सैमसन के रिकॉर्ड को तिलक ने तोड़ा

तिलक वर्मा नाबाद 72 रन की पारी खेलकर संजू सैमसन को पीछे छोड़ने में सफल रहे और वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की तरफ से लगातार 5 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। तिलक वर्मा ने टी20 में भारत की तरफ से लगातार 5 पारियों में सबसे ज्यादा 338 रन बनाए जबकि संजू सैमसन ने इससे पहले लगातार 5 पारियों में 327 रन बनाए थे। इस लिस्ट में 303 रन के साथ केएल राहुल तीसरे जबकि 295 रन के साथ कोहली चौथे और 294 रन के साथ सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं।

भारत के लिए लगातार 5 T20I पारियों में सर्वाधिक रन

338 रन – तिलक वर्मा
327 रन – संजू सैमसन
303 रन – केएल राहुल
295 रन -विराट कोहली
294रन – सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली से आगे निकले तिलक वर्मा

भारत के लिए टी20 प्रारूप में 21 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा अब तीसरे नंबर पर आ गए और विराट कोहली को चौथे नंबर पर धकेल दिया। तिलक वर्मा ने टी20 प्रारूप में पहले 21 पारियों में 707 रन बनाए हैं जबकि कोहली ने 677 रन बनाए थे। भारत की तरफ से टी20 की पहली 21 पारियों में सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए थे जो 768 थे जबकि इस लिस्ट में 713 रन के साथ यशस्वी जायसवाल दूसरे स्थान पर हैं।

21 पारियों के बाद T20I में भारत के लिए सर्वाधिक रन

768 रन – केएल राहुल
713 रन – यशस्वी जयसवाल
707रन – तिलक वर्मा
677रन – विराट कोहली
672 रन – सूर्यकुमार यादव