भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची में शुक्रवार, 23 फरवरी से खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर टेस्ट मैच शुरू होने से पहले ही प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए हैं। हालांकि, बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम राजकोट की तरह रांची में भी 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। इंग्लैंड की टीम की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं हुआ है। गेंदबाजी में 2 बदलाव हुए हैं। रेहान अहमद और मार्क वुड को ड्रॉप किया गया है। शोएब बशीर और ओली रॉबिन्सन का मौका दिया गया है।
IND vs ENG 4th Test Live Score: Watch Here
41 साल के जेम्स एंडरसन लगातार तीसरा टेस्ट खेलेंगे। उन्हें हैदराबाद में नहीं खिलाया गया। इसके बाद वह विशाखापत्तनम और राजकोट में खेले। वह रांची में भी खेलने को तैयार हैं। शोएब बशीर ने विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू किया। उन्हें राजकोट में आराम दिया गया था। रेहान अहमद की जगह उन्हें रांची टेस्ट में मौका मिला है।
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म चिंता का कारण
इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनर जैक क्रॉली और बेन डकेट ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हैदराबाद में 196 रन की पारी के बाद ओली पोप का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। इंग्लैंड के सिरदर्द जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म है। रूट ने छह पारियों में अब तक 77 रन बनाए हैं। वहीं बेयरस्टो केवल 102 रन बना सके हैं। हालांकि, रूट गेंदबाजी से भी योगदान दे रहे हैं।
इंग्लैंड पर सीरीज गंवाने का खतरा
बता दें कि इंग्लैंड की टीम सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। पहला टेस्ट जीतने के बाद उसे दूसरे और तीसरे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए सीरीज का चौथा मैच काफी महत्वपूर्ण है। यह मैच हारने पर टीम सीरीज गंवा देगी। बैजबॉल दौर में यानी बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में रांची में उसे अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
रांची टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।