हैदराबाद टेस्ट के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की पहली पारी को 246 पर समेट दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड 64.3 ओवर में 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट चटकाए। भारतीय बल्लेबाज पहले ही दिन बैटिंग करने भी आ गए और रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने कमाल की शुरुआत टीम को दी है। खबर लिखे जाने तक दोनों ने 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए।

कोहली के फैन ने छुए रोहित शर्मा के पैर

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जब पारी का आगाज करने आए तो स्टेडियम में रोहित की सुरक्षा में चूक का एक मामला सामने आया। दरअसल, विराट कोहली का एक फैन ग्राउंड पर आ गया और उसने रोहित शर्मा के पैर छुए। कोहली के इस फैन ने 18 नंबर की जर्सी भी पहनी थी जो कि विराट का ही नंबर है और उस जर्सी पर विराट भी लिखा था। कोहली के इस फैन को रोहित ने निराश नहीं किया और अपने पास आने दिया। हालांकि थोड़ी ही देर बाद वहां पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को ग्राउंड से बाहर किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कुछ ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने सबसे अधिक 70 रन बनाए। स्टोक्स ने 88 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 70 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड को 55 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। बेन डकेट के रूप में इंग्लैंड ने पहला विकेट गंवाया था। इसके बाद ओली पोप भी 11 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच अर्धशतकीय साझेदारी जरूर हुई थी, लेकिन इस साझेदारी को अक्षर पटेल ने तोड़ने का काम किया। इसके बाद स्टोक्स को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।

भारत की ओर से गेंदबाजी में जडेजा और अश्विन को 3-3 विकेट मिले तो वहीं अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट लिए।