भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को स्वीकार किया कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तीसरे स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के बीच किसी एक को चुनना टीम प्रबंधन के लिए बहुत मुश्किल फैसला, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि हो सकता है कि अक्षर बाजी मार ले। इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में गुरुवार से शुरू हो रहे पहले टेस्ट के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बाद भारत को तीसरा स्पिनर चुनना है।
रोहित शर्मा से मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर सवाल हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट पर उछाल है या नहीं है? वह (कुलदीप) इस तरह की परिस्थितियों में काफी अहम रहता है क्योंकि उसके पास काफी वैरिएशन हैं। वह अब काफी परिपक्व गेंदबाज भी बन गया है। वह अश्विन और जडेजा की वजह से भारत में ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया है। हमने पहले भी देखा है कि हमारे मध्यक्रम में कई बल्लेबाजों को काफी देर से मौका मिला। यही सच्चाई है और आप इसे छुपा नहीं सकते, लेकिन हां वह बहुत ही लुभावने विकल्प हैं।’’
IND vs ENG 1st Test Live Streaming: Watch Here
अक्षर पटेल अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं
हालांकि, रोहित शर्मा ने मैच के लिए प्लेइंग के बारे में नहीं बताया, लेकिन संकेत दिए कि अक्षर पटेल अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं। उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर की बतौर आलराउंडर उपयोगिता बतायी और टीम प्रबंधन कम से कम इस टेस्ट के लिए उन्हें तरजीह दे सकता है। अक्षर का भारत में टेस्ट में प्रदर्शन शानदार रहा है।
IND vs ENG 1st Test Pitch and Weather Report
रोहित शर्मा बोले – नहीं बताने वाले किसे चुना गया
रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘अक्षर की ऑलराउंडर क्षमता से हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की परिस्थितियों में खेलते हुए जो निरंतरता दिखायी है, वह भी हमारे लिए एक अहम कारक है। इन दोनों में से एक पर फैसला करना बहुत मुश्किल था, लेकिन मैं नहीं बताने वाला हूं कि किसे चुना गया है।’’
भाषा-इनपुट से खबर