इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में भारत पर शिकंजा कस लिया है। 231 रन के टारगेट के जवाब में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने 119 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। पहली पारी में मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में रन आउट हुए। बेन स्टोक्स ने मिड ऑन से बेहतरीन थ्रो क्रिया। भारत के लिए चिंता का विषय जडेजा के रन आउट होने से ज्यादा उनका दौड़ना रहा। वह जिस गेंद पर आउट हुए उस पर दौड़ते वक्त लंगड़ाते हुए दिखे।

IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here

ऐसा लगा रविंद्र जडेजा की हेमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया। हालांकि, यह साफ नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है। अगर उनकी चोट गंभीर हुई तो भारत को बड़ा झटका लग सकता है। अगर जडेजा अगले मैच या सीरीज से बाहर हुए तो न सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी भी प्रभावित होगी। घरेलू सरजमीं पर स्पिन गेंदबाजी के अलावा वह नंबर 6-7 पर बल्ले से भी योगदान देते हैं। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की कमी टीम को खल ही रही है। वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे।

रविचंद्रन अश्विन को हुए थे पहली पारी में रन आउट

रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में खुद रन आउट हुए। इससे पहले पहली पारी में उनकी और रविचंद्रन अश्विन के बीच गलतफहमी हुई थी। रविचंद्रन अश्विन रन आउट हो गए थे। जडेजा ने दूसरी पारी में 2 रन बनाए। स्टोक्स की बेहतरीन थ्रो पर वह रन आउट हुए। नीचे वीडियो में रविंद्र जडेजा का रन आउट देख सकते हैं।

गेंदबाजी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए रविंद्र जडेजा

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी फीकी रही। उन्होंने 34 ओवर में 131 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने 3.90 की इकॉनमी से रन दिए। उन्होंने 6 नो बॉल किए। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन 3 विकेट लिए, लेकिन 29 ओवर में 126 रन दिए।