भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में गुरुवार, 24 जनवरी से खेला जाएगा। इससे पहले भारतीय टीम को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है। हालांकि; भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस बीच इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। शोएब बशीर वीजा न मिलने के कारण ब्रिटेन लौट गए हैं और पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। माना जा रहा है कि राजीव गांधी स्टेडियम की पिच पहले दिन से टर्न करेगी। ऐसे में बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम भी 3 स्पिनर्स के साथ उतरने पर विचार कर रही है।

हैदराबाद में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली की जगह रजत पाटीदार शामिल

विराट कोहली के पहले दो टेस्ट से बाहर होने के बाद भारतीय टीम में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। वह हैदराबाद में भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। वह मंगलवार शाम को बीसीसीआई से सलाना अवार्ड समारोह में भी शामिल हुए। रजत को प्लेइंग 11 में जगह मिलने की संभावना कम है। शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पहले से मौजूद हैं।

IND vs ENG 1st Test Pitch and Weather Report

पुजारा-रहाणे की ओर रुख नहीं करेगी टीम !

हालांकि; टीम को एक बैकअप बल्लेबाज की जरूरत थी। ताकि किसी के चोटिल होने पर विकल्प मौजूद हो। मध्य प्रदेश के लिए रजत पाटीदार नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करते हैं। वह शुरुआत से ही गेंदबाज पर दबाव डालने का प्रयास करते हैं। बीते हफ्ते उन्होने इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 151 रन की पारी खेली थी। पाटीदार के टीम में शामिल होने का मतलब है कि टीम मैनेजमेंट अब चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों की ओर नहीं देख रहा है।

IND vs ENG 1st Test Squad, Head to Head and other details

शोएब बशीर ब्रिटेन लौटे

बेन स्टोक्स का कहना है कि वह इंग्लैंड के भारत दौरे के लिए शोएब बशीर के वीजा आवेदन में चल रही देरी से “निराश” हैं। इसके कारण समरसेट का ऑफ स्पिनर को ब्रिटेन लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा और वह पहले टेस्ट से बाहर हो गए। इंग्लैंड रविवार को बशीर के बिना भारत पहुंचा, जो ईसीबी के क्रिकेट संचालन निदेशक स्टुअर्ट हूपर के साथ अबू धाबी में रुके थे, जहां टीम सीरीज से पहले ट्रेनिंग ले रही थी। पहले उम्मीद की जा रही थी कि वह मंगलवार को हैदराबाद में अपने साथियों से जुड़ेंगे। लेकिन आगे देरी होने के बाद, 20 वर्षीय बशीर प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने की उम्मीद में घर लौट गए।

IND vs ENG 1st Test Playing 11 and Dream 11 Prediction

इंग्लैंड कर रहा 3 स्पिनर्स खिलाने पर विचार

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड तीन स्पिनर्स और एकमात्र तेज गेंदबाज मार्क वुड को खिलाने पर विचार कर रहा है। दोनों टीमों को उम्मीद है कि राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच स्पिन लेगी। इंग्लैंड के पास बतौर स्पिनर जो रूट भी ऑप्शन हैं। इंग्लैंड अगर 3 स्पिनर खिलाता है तो बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले डेब्यू करेंगे। उनके अलावा रेहान अहमद और जैक लीच दो अन्य स्पिनर होंगे।