भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम 246 रन पर आउट हो गई थी। इसके बाद किसने सोचा था कि हैदराबाद टेस्ट मैच चौथे दिन भी चलेगा। इंग्लैंड ने भारत को 231 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। अंग्रेजों के इस शानदार प्रदर्शन का श्रेय बेन स्टोक्स के डिप्टी ओली पोप को जाता है। पोप की वजह से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया। अब टेस्ट मैच किसी भी ओर जा सकता है। हालांकि, वह डबल सेंचुरी और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए।
IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here
ओली पोप एंडी फ्लावर और ब्रेंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
ओली पोप के पास भारत में दूसरी पारी में बतौर विदेशी बल्लेबाज सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाने मौका था। इसके लिए उन्होंने 232 से ज्यादा रन बनाने थे। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने नागपुर में नाबाद 232 रन बनाए थे। ब्रेंडन मैकुलम इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2010 में हैदराबाद में 225 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के गार्फील्ड सोबर्स ने कानपुर में 1958 में 198 रन की पारी खेली थी। पोप ने पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ा। उन्होंने कोलकाता में 1999 में नाबाद 188 रन की पारी खेली।
IND vs ENG 1st Test England 2nd Innings Highlights
ओली पोप ने पहली पारी की कसर दूसरी पारी में निकाली
इंग्लैंड ने पहली पारी में भले ही 246 रन बनाए थे, लेकिन लगभग हर बल्लेबाज को अच्छी शुरुआत मिली थी। केवल ओली पोप ने 1 और बेन फोक्स ने 4 बनाए थे। भारत के भी सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। पहली पारी में दोनों टीमों के शीर्ष 7 बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे कम स्कोर ओली पोप ने बनाया था। उनके और फोक्स के अलावा हर बल्लेबाज ने 20 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया था। ओली पोप ने पहली पारी की कसर दूसरी पारी में निकाली और उन्होंने 278 गेंद पर 196 रन की पारी खेली। इससे पहले भारत में उनका रिकॉर्ड काफी खराब था। वह सिर्फ 1 पारी में जीरो से हीरो बन गए।
भारत में 12 साल बाद विदेशी टीम ने किया यह करनामा, ओली पोप के भी नाम हुआ बड़ा रिकॉर्ड
भारत में ओली पोप का रिकॉर्ड
हैदराबाद टेस्ट की दूसरी पारी छोड़ दें तो भारत में ओली पोप का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। यह उनकी 10 पारी थी। पहली 9 पारी में उन्होंने 17.11 की औसत से 154 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 196 रन ठोक दिए। पोप का विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया। बुमराह ने 4 विकेट झटके। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए।