हैदराबाद टेस्ट पर भारत की पकड़ काफी मजबूत हो चुकी है। मैच के पहले ही दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 421 रन बना लिए। भारत की इंग्लैंड पर कुल बढ़त 175 रन की हो चुकी है। रविंद्र जडेजा 81 रन और अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद हैं।

जडेजा के फैन हुए माइकल वॉन

मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल के बाद केएल राहुल ने भी अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। हालांकि राहुल भी जायसवाल की तरह शतक से चूक गए और 86 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जडेजा ने अपने बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया। जडेजा ने 17 इंटरनेशनल पारियों के बाद हाफ सेंचुरी लगाई। जडेजा अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। सर जडेजा ने बल्ले से ऐसा प्रदर्शन किया कि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी उनके फैन हो गए।

IND vs ENG, 1st Test 2nd Day Highlights: दूसरा दिन भी भारत के नाम रहा; इंग्लैंड के खिलाफ 175 रन की लीड ली

गेंदबाजी के दौरान 3 विकेट लिए थे जडेजा ने

माइकल वॉन ने ट्वीट कर जडेजा को दुनिया का सबसे बेस्ट ऑलराउंड कह दिया। माइकल वॉन ने ट्वीट में कहा, “वह मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर है। रवींद्र जडेजा।” बता दें कि जडेजा बैटिंग से पहले गेंदबाजी में भी कमाल कर चुके हैं। उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए थे। जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान ओली पोप (1), जो रूट (29) और टॉम हार्डली को अपना शिकार बनाया था।

आईसीसी रैंकिंग में भी टॉप पर हैं जडेजा

बता दें कि रविंद्र जडेजा इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी दुनिया के ऑलराउंडर हैं। दूसरे स्थान पर आर अश्विन हैं। टॉप 5 में शाकिब अल हसन तीसरे पर हैं। बेन स्टोक्स चौथे और जो रूट पांचवें स्थान पर हैं। वनडे और टी20 में शाकिब अल हसन टॉप ऑलराउंडर हैं।