Ind vs Eng 1st test match: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ चल नहीं पाए। रोहित शर्मा ने यशस्वी जायसवाल के खिलाफ पारी की शुरुआत की और इस मुकाबले में वह शुरुआत से ही कुछ धीमे नजर आए। एक तरफ जहां यशस्वी जायसवाल खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे तो वहीं रोहित शर्मा डिफेंसिव मूड में दिखे। रोहित और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसके ठीक बाद हिटमैन इंग्लिश स्पिनर जैक लीच की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए।

7वीं पारी में 5वीं बार रोहित हुए लीच की गेंद पर आउट

रोहित शर्मा और जैक लीच के बीच एक बार से प्रतिद्वंदिता देखने को मिली और हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में बाजी तो लीच ने ही मारी। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली, लेकिन इसके बाद जैक लीच की गेंद पर वह अपना कैच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को थमा बैठे। टेस्ट क्रिकेट की 7वीं पारी में यह 5वां मौका था जब लीच ने रोहित शर्मा को आउट किया। लीच ने रोहित को अब तक 7 पारियों में 5 बार आउट किया है जबकि हिटमैन ने उनकी गेंदों पर 19 की औसत और 45.89 की स्ट्राइक रेट से साथ इन पारियों में सिर्फ 95 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा बनाम जैक लीच (टेस्ट प्रारूप में)

7- पारियां
95- रन
5- आउट
औसत- 19.00
स्ट्राइक रेट- 45.89

इस मैच में भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड से 127 रन पीछे है। इस समय क्रीज पर यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं जो 76 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शुभमन गिल 14 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन पर आउट हो गई थी और भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए थे।