तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी के लीड्स टेस्ट में अबतक भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला। भारत ने दूसरे दिन शनिवार (21 जून) को 3 विकेट पर 359 रन से आगे खेलते हुए 7 विकेट पर 454 रन बनाए। बल्लेबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल के बाद ऋषभ पंत ने शतक जड़ा। इंग्लैंड को पहले गेंदबाजी का फैसला काफी चुभ रहा होगा। लीड्स के मौसम को लेकर जैसा अपडेट आया है उससे मेजबानों को बेन स्टोक्स की गलती और चुभेगी।
IND vs ENG 1st Test Day 2 LIVE Score: Watch Here
भारत-इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार (20 जून) को मौसम साफ रहने के कारण इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों को पहले दिन कड़ी मेहनत करनी पड़ी। दूसरे दिन को लेकर भविष्यवाणी थी कि लंच के आसपास भारतीय खिलाड़ियों का पहली बार इस दौरे पर इंग्लैंड की परिस्थितियों, खराब मौसम और स्विंग होती गेंद से सामना होगा।
यशस्वी-गिल के शतक से 8 साल बाद हुआ यह करनामा, विदेश में पहले दिन भारत का तीसरा सर्वोच्च स्कोर
लीड्स में दूसरे दिन बादल छाए रहने, बारिश होने और हवा में नमी के कारण परिस्थितियों में बदलाव होने की भविष्यवाणी थी। यह भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है। लंच ब्रेक के दौरान सोन स्पोर्ट्स नेटवर्क पर चेतेश्वर पुजारा ने जानकारी दी कि लीड्स में मौसम ने करवट ले ली है। बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
शनिवार-रविवार को मौसम और खराब होने की संभावना
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार-रविवार को मौसम और खराब होने की संभावना है। यह परिस्थितियां भारत के गेंदबाजों के लिए मददगार होंगी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह समेत अन्य गेंदबाजों का कहर देखने को मिल सकता है। शुक्रवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में, शतकवीर यशस्वी जायसवाल ने कहा था कि भारतीय टीम यथासंभव लंबे समय तक खेलना चाहेगी और पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी।
गावस्कर-कोहली के क्लब में गिल शामिल, पंत के नाम हुआ बड़ा कीर्तिमान
इंग्लैंड के शीर्ष तीन गेंदबाजों का बुरा हाल
अगर लीड्स का मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक रहा तो बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होगी, जितनी पहले दिन थी। पहले दिन स्टंप्स तक भारत ने तीन विकेट पर 359 रन बना लिए थे। शुभमन गिल (127) और ऋषभ पंत (65) नाबाद थे। इंग्लैंड के शीर्ष तीन गेंदबाजों क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग ने लगभग 4.5 की इकॉनमी से रन दिए। बेन स्टोक्स ने 2 विकेट लिए।