इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दी है। पहला टेस्ट मैच गुरुवार, 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम में 3 स्पिनर्स को जगह दी गई है। केवल एक तेज गेंदबाज मार्क वुड का चयन हुआ है। इसके अलावा स्पेशलिस्ट विकेटकीपर बेन फोक्स को चुना गया है।
IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here
जैक लीच के अलावा रेहान अहमद और टॉम हार्टले का चयन हुआ है। रेहान के पास एक टेस्ट मैच का अनुभव है। वहीं हार्टले डेब्यू करेंगे। इसके अलावा जो रूट भी स्पिन कर सकते हैं। लीच भी लंबे समय से मैदान से दूर हैं। बीते साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में वह चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे। इसके अलावा ओली पाप की भी वापसी हुई है। वह भी एशेज में चोटिल होने के कारण नहीं खेले थे।
IND vs ENG 1st Test Pitch and Weather Report
बेन फोक्स करेंगे विकेटकीपिंग
एशेज में जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी। भारत में टर्निंग पिच पर स्पेशलिस्ट विकेटकीपर की दरकार थी। ऐसे में बेन फोक्स को प्लेइंग 11 में जगह दी गई है। हैरी ब्रूक के न होने से बेयरस्टो को भी प्लेइंग 11 में जगह मिल गई है। इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में 6 बल्लेबाज, 1 विकेटकीपर बल्लेबाज, 3 स्पिनर और 1 तेज गेंदबाज चुना है।
IND vs ENG 1st Test Squad, Head to Head and other details
बेन स्टोक्स नहीं करेंगे गेंदबाजी
कप्तान बेन स्टोक्स के तौर पर तेज गेंदबाज का एक और विकल्प है, लेकिन वह घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और और गेंदबाजी नहीं करेंगे। भारतीय टीम ने प्लेइंग 11 घोषित नहीं की है, लेकिन टीम का 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ उतरना तय है। विराट कोहली के न होने से मध्यक्रम थोड़ा कमोजर दिखता है, लेकिन केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के पास स्पिनिंग विकेट पर खेलने का अच्छा अनुभव है।
IND vs ENG 1st Test Playing 11 and Dream 11 Prediction
ये हैं इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।