भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दूसरी पारी इंग्लैंड की टीम ने शानदार वापसी की। पहली पारी में 246 रन पर आउट होने वाली टीम ने दूसरी पारी में तीसरे दिन खेल समाप्त होने तक 77 ओवर में 6 विकेट पर 316 रन बना लिए। उसके पास 126 रन की बढ़त है। इसका पूरा श्रेय उपकप्तान ओली पोप को जाता है। वह क्रीज पर 150 के करीब रन बनाकर डटे हुए हैं।
IND vs ENG 1st Test Live Score: Watch Here
इंग्लैंड की टीम के इस शानदार प्रदर्शन से 12 साल का सूखा खत्म हुआ। 2012 के बाद किसी विदेशी टीम ने भारत में दूसरी पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। ओली पोप 148 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। यह भारत में 2012 से दूसरी पारी में किसी विदेशी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने 12 साल पहले अहमदाबाद में 176 रन की को पारी खेली थी।
इंग्लैंड ने नागपुर में बनाए थे 352 रन
इसके बाद पोप की यह पारी आई है। दोनों बल्लेबाजों ने पहले ही टेस्ट में यह पारी खेली। भारत 2012 में वह सीरीज हारा था। इसके बाद से घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारा। हाल में भारत में दूसरी पारी में 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली विदेश टीमों की बात करें तो इंग्लैंड ने नागपुर में 2012 में 4 विकेट पर 352 रन बनाकर पारी घोषित की थी।
भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाए
2012 में ही इंग्लैंड ने अहमदाबाद में 406 रन बनाए थे। इसके अलावा 2011 में कोलकाता में वेस्टइंडीज ने 463 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 2010 में हैदराबाद में 8 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। घरेलू सरजमीं पर भारत की सफलता के पीछे स्पिनर्स की भूमिका अहम रही है। इंग्लैंड ने तीनों भारतीय स्पिनर्स रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खिलाफ आक्रामक रणनीति अपनाई है।
