इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले भारत के उपकप्तान अक्षर पटेल ने कहा है कि टीम आगामी मैचों को अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर लेगी, जो उनका “मुख्य लक्ष्य” है। भारत वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव करेगा। भारत क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। पिछले साल टीम ने बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीता था।
अक्षर ने प्रेस से कहा, “विश्व कप एक साल बाद होने वाला है इसलिए हम उस तक कैसे पहुंचेंगे, हम अभी से ही इसे आजमाना चाहते हैं। यही मुख्य लक्ष्य है। लय एक बड़ी चीज है क्योंकि अगर आप अच्छी शुरुआत करते हैं, तो आप इसे आगे बढ़ा सकते हैं। हमने 2024 का अंत अच्छे से किया है, इसलिए हम इस सीरीज में भी लय को बरकरार रखना चाहते हैं।”
टीम इंडिया पिछले नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगी
2024 में भारत 26 टी20 मैच खेला और 24 मैच जीता। लेकिन अक्षर ने कहा कि टीम इंडिया पिछले नतीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देगी। उन्होंने कहा, ” हमने चर्चा की है कि अतीत की बात अतीत की है। हालांकि, हम वहां से प्राप्त सकारात्मक चीजों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हमने उन बिंदुओं के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं, जिनसे हमें सफलता मिली। बदलाव भी सभी प्रारूपों में हो रहा है, लेकिन यह चयनकर्ताओं और कप्तान का फैसला है।”
इन दिग्गजों ने लिया संन्यास
रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज टी20 प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। सूर्यकुमार यादव इस प्रारूप में रोहित के उत्तराधिकारी हैं। भारत अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगा और 2026 टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज बुधवार को ईडन गार्डन में शुरू होगी। अक्षर पटेल ने भारतीय टीम में ट्रांजिशन के बारे में भी बात की। पूरी खरब पढ़ने के लिए क्लिक करें।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर)।