भारतीय टीम ने 2024 टी20 में टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। जून में टीम वर्ल्ड चैंपियन बनी। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया। सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया, लेकिन भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के बाद बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका को हराया।
भारतीय टीम 2024 में सिर्फ 2 मैच हारी, लेकिन पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की असल परीक्षा होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार (22 जनवरी) को से ईडेन गार्डन में खेला जाएगा। अश्विन ने बांग्लादेश की टीम को कमजोर बताया। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम ‘नौसिखियों’ के साथ उतरी क्योंकि टेस्ट सीरीज के कारण प्रमुख खिलाड़ी आराम कर रहे थे।
क्या बोले रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने ‘ऐश की बात’ में कहा, “बांग्लादेश एक कमजोर टीम थी, जबकि साउथ अफ्रीका ने दूसरे दर्जे का तेज गेंदबाजी आक्रमण को मौका दिया। हालांकि, उनकी बल्लेबाजी बेहतरीन थी। हमने बांग्लादेश के खिलाफ खेला,लेकिन वे भारत के मुकाबले में नहीं टिक पाए। मुझे लगता है कि वह सीरीज मिसमैच थी। मुझे लगता है कि उस सीरीज को हमारी ताकत का सच्चा प्रतिबिंब नहीं माना जाना चाहिए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अपने कई अहम खिलाड़ियों को आराम दिया। उन्होंने टेस्ट सीरीज के लिए अपने गेंदबाजों को आराम दिया और हमारे बल्लेबाजों ने बड़े स्कोर बनाकर इसका फायदा उठाया।”
मजेदार सीरीज होगी
अश्विन को उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज मजेदार होगी। मैच के वेन्यू और दोनों टीमों की आक्रामक बल्लेबाजी शैली को देखते हुए ऐसा होगा। अश्विन ने कहा, ” भारत के निडर क्रिकेट के इस नए युग की परीक्षा इंग्लैंड की बेहतरीन टीम के खिलाफ होगी। इस सीरीज में हमारी क्षमता की असल परीक्षा होगी। बैजबॉल बनाम स्काईबॉल रोमांचक होगा। इस सीरीज में टी20 में भारत की गहराई का भी टेस्ट होगा।”
टी20 का नया युग
अश्विन ने हाल के वर्षों में टी20 क्रिकेट में आए बदलाव पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, ” टी20 का वर्तमान युग लचीलापन लेकर आया है। तीन या चार साल पहले बल्लेबाज अपनी पोजिशन से हटकर खेलने में अनिच्छुक थे, लेकिन गेंदबाज अब 20 ओवरों के दौरान अपनी गेंदबाजी रणनीति में बदलाव करते हैं।”
भारत की प्लेइंग 11
अश्विन ने ईडेन गार्डन में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11 पर बात की। इसके अलावा उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ” संजू सैमसन ने ओपनर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। तिलक वर्मा ने भी साउथ अफ्रीका में बेहतरीन प्रदर्शन किया। यह देखना दिलचस्प होगा कि सूर्या, तिलक और संजू मजबूत इंग्लिश आक्रमण के खिलाफ अपनी हाई स्ट्राइक रेट को बरकरार रख पाते हैं या नहीं। प्लेइंग इलेवन काफी सीधी है। नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर में से एक को मौका मिलेगा, लेकिन ईडेन में ओस की महत्वपूर्ण भूमिका होने की संभावना के कारण नितीश को भारत चुन सकता है।” ईडेन गार्डेन में 2 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है भारतीय टीम। पूरी खबर पढ़ें।
इंग्लैंड से पहले टी20 के लिए अश्विन ने चुनी भारत की प्लेइंग XI
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी।