भारतीय टीम गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से उतरेगी। भारत ने टी20 सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की थी। अब टीम के पास मौका है कि वह वनडे में भी जीत के साथ आगाज करे।

IND vs ENG 1st ODI Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

IND vs ENG, Nagpur ODI Pitch Report

टेस्ट फॉर्मेट में नागपुर की पिच पर स्पिनर्स को ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि वनडे में पिच संतुलित नजर आती है। यहां स्पिनर्स ने 39.10 के औसत से 69 विकेट लिए हैं। वहीं तेज गेंदबाजों ने 53 विकेट लिए हैं। इस पिच पर अब तक नौ वनडे मैच खेले गए हैं। इस पिच पर पहली पारी का औसतन स्कोर 288 है। इन नौ मैचों में सर्वोच्च स्कोर भारत ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था भारत ने तब 354 रन बनाए थे। वहीं इस मैदान पर वह 351 स्कोर चेज किया है।

टॉस का क्या होगा रोल

इस पिच पर किसी भी टीम की जीत में टॉस का रोल अहम नहीं रहा है। टॉस जीतने वाली टीम यहां नौ में से तीन बार जीती है। वहीं नौ में पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं चेज करने वाली टीम दो ही बार जीती है।

नागपुर के वनडे रिकॉर्ड

यहां पिछला मुकाबाल साल 2019 में खेला गया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हराया था। उस मुकाबले में भारत के विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। वहीं इस मैदान पर इंग्लैंड को इकलौती वनडे जीत साल 2011 वर्ल्ड कप में मिली। इंग्लैंड ने यहां खेले गए मैच में नीदरलैंड्स को हराया था। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से निकले हैं। उन्होंने यहां 325 रन बनाए हैं। वहीं सबसे ज्यादा विकेट मिचेल जॉनसन के नाम है। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।

नागपुर के मौसम का मिजाज

नागपुर में फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। पूरा दिन मौसम साफ रहेगा। छह फरवरी को नागपुर में बारिश की संभावना नहीं है। दिन का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। शाम ढलते ही तापमान में गिरावट के कारण ओस की भूमिका हो सकती है। अगर कोई ओस नहीं होगी तो विकेट धीमा और धीमा हो सकता है।

भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे इतिहास बहुत पुराना है। दोनों टीमों के बीच कुल 107 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान भारत ने 58 मैचों में शानदार जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड ने 44 मुकाबले जीते हैं।