India vs England, IND vs ENG 1st 1st T20 Eden Gardens Pitch Report And Kolkata Weather Forecast: भारतीय टीम 22 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत करेगी। सीरीज में पांच टी20 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में सबकी नजरें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर होगी की जो कि लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले हैं।स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमर में चोट होने से चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका खेलना तय नहीं है जिससे शमी पर काफी दारोमदार होगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।

IND vs ENG 1st T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here

शमी पर रहेगी नजर

शमी ने बंगाल के लिये रणजी ट्रॉफी में वापसी की और सात विकेट लेकर सत्र की पहली जीत दिलाई। इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 और विजय हजारे ट्रॉफी में पांच विकेट लिये।

Match Ended

England in India, 5 T20I Series, 2025

India 
133/3 (12.5)

vs

England  
132 (20.0)

Match Ended ( Day – 1st T20I )
India beat England by 7 wickets

कैसा है पिच का मिजाज

ईडन गार्डन के स्टेडियम की पिच काली मिट्‌टी से बनाई जाती है। यह पिच बल्लेबाजों के काफी मदद आती है और यहां काफी रन बनाते हैं। खेल की शुरुआत में यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। वहीं मैच में बाद के समय स्पिनर्स के लिए भी पिच में काफी कुछ होता है। ईडन गार्डन की ऑउटफील्ड बहुत तेज है, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने के मौके मिलते हैं।

IND vs ENG 1st T20 Playing 11, Dream11 Prediction: Watch Here

ईडन गार्डन के रिकॉर्ड

इस मैदान पर टी20 में सबसे बड़ा स्कोर पाकिस्तान ने खड़ा किया। उन्होने 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन में 201/5 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं मैदान पर सबसे छोटा स्कोर 2016 में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभाती है। यहां दूसरी पारी में ओस होती है और स्कोर को डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है।

यहां पहली पारी का औसतन स्कोर 143 है। इस मैदान पर अब तक 11 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से पांच बार पहले बल्लेबाजी करने वाली और छह बार चेज करने वाली टीम जीती है।

मौसम का मिजाज

मौसम की बात करें फैंस को यहां पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। क्यूवेदर के मुताबिक, 22 जनवरी को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है। मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।