भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम की। भारतीय टीम इस सीरीज में दिग्गज खिलाड़ियों के बिना उतरी लेकिन फिर भी इंग्लैंड के बैजबॉल का दम निकाल दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही यह सीरीज ऐतिहासिक बन चुकी है। इस सीरीज में ऐसा कुछ हुआ है जब 147 साल के टेस्ट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।

टेस्ट सीरीज में लग चुके हैं 100 छक्के

इस सीरीज में दोनों देशों ने मिलाकर छक्कों का शतक जमाया है। खास बात यह है कि इस शतक में ज्यादा योगदान भारत का है जबकि इंग्लैंड वह टीम है जिसे उसके आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है। भारत की ओर से अब तक 72 छक्के लगे हैं जिसमें से 26 छक्के अकेले यशस्वी जायसवाल ने जमाए हैं। जायसवाल ने इस सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए हैं। वह सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 712 रन बनाए हैं। वहीं शुभमन गिल ने 11 और रोहित शर्मा ने 7 छक्के लगाए हैं।

बैजबॉल का नहीं दिखा रंग

इंग्लैंड की बात करें तो उनकी तरफ से इस सीरीज में 28 ही छक्के लगे हैं। मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा छक्के ओपनर जैक क्रॉली और टॉम हार्टले ने जमाए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अब तक छह-छह छक्के लगाए हैं। कप्तान बेन स्टोक्स ने अब तक चार छक्के लगाए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों का आक्रामक अंदाज में भारत में नजर नहीं आया।

भारत ने जीती सीरीज

रविचंद्रन अश्विन आखिरी टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए जिससे भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन ही शनिवार को धर्मशाला में पारी और 64 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने इस तरह से पांच मैच की सीरीज 4-1 से जीती। इंग्लैंड ने जबसे बैजबॉल अंदाज में खेलना शुरू किया है तबसे यह इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में पहली हार है।  इंग्लैंड बीते 15 महीनों से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीता है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में भी यह इंग्लैंड की पहली टेस्ट सीरीज हार है।