भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई 2025 से खेला जाएगा। सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने वापसी करते हुए विदेश में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम की कोशिश अपनी लय बरकरार रखने की होगी।

लॉर्ड्स में व्यक्तिगत प्रदर्शन का बात करें तो दिलीप वेंगसरकर सबसे ऊपर हैं। उन्होंने इस मैदान पर कुल 4 टेस्ट मैच खेले। इसमें उन्होंने 72.57 के औसत से 508 रन बनाए। इसमें 3 शतक भी शामिल हैं। लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में भी दिलीप वेंगसरकर शीर्ष पर हैं।

क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इस मैदान पर अब तक 10 भारतीय शतक लगाने का गौरव हासिल कर चुके हैं। हालांकि, इस सूची में महान सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के नाम शामिल नहीं हैं। लॉर्ड्स में जिन भारतीयों ने शतक लगाए हैं, उनमें भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर और पूर्व हेड कोचेस राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री भी शामिल हैं।

लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय

खिलाड़ीअवधिमैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसत100500
दिलीप वेंगसरकर1979-199048150815772.57311
राहुल द्रविड़1996-2011471354103*59120
सुनील गावस्कर1971-198651003405934020
वीनू मांकड़1946-195224033318483.25120
गुंडप्पा विश्वनाथ1971-198248027211334120
कपिल देव1979-19904722428948.4020
वीवीएस लक्ष्मण2002-20113612377447.4020
मोहम्मद अजहरुद्दीन1986-199635022112144.2100
सौरव गांगुली1996-200735021013142101
अंजिक्य रहाणे2014-202136020110333.5110

लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले भारतीय

खिलाड़ीअवधिमैचपारीनाबादरनउच्चतमऔसत100500
दिलीप वेंगसरकर1979-199048150815772.57311
अजित अगरकर2002-2002121111109*111100
मोहम्मद अजहरुद्दीन1986-199635022112144.2100
राहुल द्रविड़1996-2011471354103*59120
सौरव गांगुली1996-200735021013142101
वीनू मांकड़1946-195224033318483.25120
अंजिक्य रहाणे2014-202136020110333.5110
केएल राहुल2018-202124015212938100
रवि शास्त्री1982-199036116010032100
गुंडप्पा विश्वनाथ1971-198248027211334120

कपिल, बेदी और इशांत ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

वहीं, लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीयों में विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, बिशन सिंह बेदी और इशांत शर्मा के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। कपिल देव ने इस मैदान पर 4 टेस्ट मैच में 32.52 के औसत और 2.94 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। बिशन सिंह बेदी ने भी 4 टेस्ट मैच में 28.94 के औसत और 2.41 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए।

लॉर्ड्स में कपिल देव और मोहम्मद सिराज सर्वश्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज

इशांत शर्मा ने भी इतने ही मुकाबलों में 29.70 के औसत और 3.21 की इकॉनमी से 17 विकेट लिए हैं। लॉर्ड्स में एक टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के मामले में भी मोहम्मद सिराज के साथ कपिल देव शीर्ष पर हैं। कपिल देव ने 1982 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में 168 रन देकर इंग्लैंड के 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। मोहम्मद सिराज ने 2021 में इस मैदान पर 126 रन देकर इंग्लैंड के 8 विकेट झटके थे। सबसे ज्यादा रन से सबसे अधिक शतक तक, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शुभमन गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

लॉर्ड्स में 10 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय

खिलाड़ीअवधिमैचपारीओवरमेडनरन दिएविकेटBBIBBMऔसतइकॉनमीSRपारी में 5 विकेट
बिशन सिंह बेदी1967-19794520465492176/2266/11128.942.41721
कपिल देव1979-19904718840553175/1258/16832.522.9466.31
इशांत शर्मा2011-20214715733505177/747/13529.73.2155.41
अनिल कुंबले1996-200736185.238492123/846/212412.6592.60
जहीर खान2002-201135106.532290114/796/14126.362.7158.20
अमर सिंह1932-193624113.540230106/356/71232.0268.31
बीएस चंद्रशेखर1967-197434134.327330105/1275/127332.4580.71
मोहम्मद निसार1932-1936246716197105/936/13519.72.9440.21