IND vs ENG Dream 11 Team: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। 20 जून शुक्रवार से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। यह मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के लिहाज से दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें अहम अंक दांव पर होंगे। साथ ही यह सीरीज शुभमन गिल के लिए टेस्ट कप्तानी में पहला कदम होगी, जिससे इस मुकाबले की अहमियत और बढ़ जाती है।

गिल की कप्तानी में टीम की परीक्षा

रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक नए युग में कदम रख चुकी है। शुभमन गिल के सामने इस चुनौतीपूर्ण टेस्ट सीरीज में न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि कप्तानी में भी खुद को साबित करने की जिम्मेदारी होगी। पूर्व कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि गिल में एक बेहतरीन लीडर बनने की सारी खूबियां हैं, वहीं रवि शास्त्री ने उन्हें सलाह दी है कि वे फैसले लेने में धैर्य और सूझबूझ से काम लें।

कैसा रहेगा पिच का मिजाज

हेडिंग्ले की पिच पर स्विंग और सीम गेंदबाजों के लिए अनुकूल परिस्थितियां होने की संभावना है। ड्यूक बॉल के साथ शुरुआती ओवरों में गेंदबाजों को खासी मदद मिल सकती है। फिर भी, पहले बल्लेबाजी चुनने वाली टीम के पास मजबूत स्कोर बनाने का अवसर होगा, क्योंकि अंतिम दो दिनों में बारिश की आशंका जताई जा रही है।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारत की संभावित प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर,
मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह/ प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।

भारत बनाम इंग्लैंड ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (IND vs ENG Dream11 Team 1)

विकेटकीपर – ऋषभ पंत, जेमी स्मिथ

बल्लेबाज – जो रूट (कप्तान), ओली पोप, यशस्वी जायसवाल , केएल राहुल

ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा

गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, क्रिस वोक्स, शोएब बशीर

भारत बनाम इंग्लैंड ड्रीम 11 प्रेडिक्शन (IND vs ENG Dream11 Team 2)

विकेटकीपर – ऋषभ पंत

बल्लेबाज – जो रूट, बेन डकेट (उपकप्तान) , यशस्वी जायसवाल (कप्तान), केएल राहुल

ऑलराउंडर – बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह , ब्राइडन कार्स, शार्दुल ठाकुर , शोएब बशीर