भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के पहले तीन मैचों में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को स्टार तेज गेंदबाज मार्क वुड की सेवा नहीं मिल पाएगी। माना जा रहा है कि वो भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में अपनी टीम में वापसी कर सकते है। वहीं जोफ्रा आर्चर की वापसी दूसरे टेस्ट में हो सकती है।
चौथे या पांचवें टेस्ट तक फिट हो जाएंगे मार्क वुड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद घुटने की सर्जरी के कारण वुड चार महीने के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए थे। इस तेज गेंदबाज ने इस टूर्नामेंट में खेले दो मैचों में सिर्फ एक विकेट लिया था और इंग्लैंड पहले दौर से ही बाहर हो गया था।
हाल ही में इंग्लैंड के चयनकर्ता ल्यूक राइट ने खुलासा किया कि वुड अच्छी तरह से रिकवर कर रहे हैं और उन्होंने हल्की गेंदबाजी भी शुरू कर दी है। राइट ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वुड चौथे या पांचवें टेस्ट तक फिट हो जाएंगे और वे एक-एक दिन उनकी रिकवरी पर नजर रख रहे हैं। मार्क वुड ने अब तक इंग्लैंड के लिए खेले 37 टेस्ट मैचों में 119 विकेट लिए हैं।
वुड कर रहे हैं हल्की गेंदबाजी
राइट ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि वुडी (मार्क वुड) ने अब हल्की गेंदबाजी शुरू कर दी है और वो अपनी पूरी फिटनेस हासिल करने से कुछ ही दूर हैं। वो पूरी तरह से ठीक होने की राह पर हैं और मुझे लगता है कि वो लंबे समय तक खेल सकते हैं। हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम उन्हें चौथे या फिर पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करें। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी अंगूठे में चोट लगी है, जो उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के अंतिम चरण के दौरान लगी थी। उन्हें 20 जून से शुरू होने वाले भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया।
दूसरे टेस्ट में हो सकती है आर्चर की वापसी
राइट ने आर्चर की फिटनेस पर भी अपडेट दिया और बताया कि वह ठीक होने के लिए ससेक्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं और दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जॉफ वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। उनके लिए योजना यह है कि वह कुछ सेकंड-टीम गेम खेलें। योजना यह है कि वह कुछ सेकंड-टीम गेम खेलें, ससेक्स के लिए सेकेंड टीम में शामिल हों और फिर उनके लिए विचार यह है कि वह पहले टेस्ट के दौरान डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलें। इसलिए अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह ससेक्स के लिए खेलेंगे और फिर अगर सब कुछ ठीक रहा तो उम्मीद है कि वह दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे।