टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को अपना चौथा लीग मैच कनाडा के खिलाफ शनिवार को फ्लोरिडा के लाउडरहिल में खेलना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की बल्लेबाजी क्रम को लेकर कहा कि उन्हें तीसरे नंबर पर ही आना चाहिए और इसके पीछे का कारण भी बताया। विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अब तक पहले तीन मैचों में टीम के लिए ओपनिंग की, लेकिन वो एक भी मैच में नहीं चल पाए। इसके बाद कैफ ने खुलेआम कह दिया कि कोहली के लिए नंबर तीन ही बेस्ट पोजीशन है।

कोहली को नंबर 3 पर आना चाहिए

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए क्योंकि इस नंबर पर वो काफी सफल रहे हैं और जमकर रन बनाए हैं। कैफ ने अमेरिका कि कंडीशन के बारे मे बात करते हुए कहा कि यहां की कंडीशन सिमींग है और नई गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल है। मुझे लगता है कि विराट कोहली को थोड़ा समय चाहिए जिससे कि वो बाहर बैठकर गेम को समझ सकें। तीसरे नंबर पर आने से उन्हें समय मिल पाएगा और वो खेल को समझ लेंगे।

नंबर 3 पर आने पर मिलता है समय

कैफ ने यूएसए के गेंदबाज सौरव नेत्रवलकर के बारे में उदाहरण देते हुए कहा कि विराट कोहली ने पहले कभी भी उनका सामना नहीं किया था और अमेरिका के खिलाफ मैच में कोहली ने सौरव की पहली ही गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की और कॉट बीहाइंड हो गए। वहीं जब आप बाहर बैठते हैं (नंबर 3 पर आने को लेकर) तो आप एनालाइज करते हैं कि गेंदबाज क्या करने की कोशिश कर रहा है, पिच किस तरह से बिहेव कर रहा है और आपको किस तरह से बल्लेबाजी करनी है।

कोहली को बल्लेबाजी में बदलाव की जरूरत

कैफ ने आगे कहा कि विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में ओपन किया था, लेकिन भारत की पिच सपाट थी। वहां हाई-स्कोरिंग मैच हो रहे थे और 200 से ज्यादा रन बन रहे थे। विराट कोहली ओपन करने आते थे और 80-90 रन बनाते थे और इसकी वजह से ही वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ओपनिंग कर रहे हैं। अब भारत और यहां की (अमेरिका) कंडीशन में काफी अंतर है और उन्हें इसे समझते हुए अपनी बल्लेबाजी में भी थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है। यहां पर गेंद मूव कर रही है और संभलकर बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है।