भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम में इस वक्त कोई उप-कप्तान क्यों नहीं है। अभी भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं, लेकिन टीम में कोई उप-कप्तान नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया बिना उप-कप्तान के टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले अभिषेक नायर ने बताया कि टीम इंडिया को टेस्ट में आखिर उप-कप्तान की जरूरत क्यों नहीं है।
IND vs BAN 2nd Test LIVE Score: Watch Here
अभिषेक नायर का मानना है कि टीम इंडिया को टेस्ट क्रिकेट में किसी उप-कप्तान की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आईपीएल और भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी की वजह से युवा खिलाड़ियों को सीखने का मौका मिल रहा है और वो तेजी से सीख रहे हैं। नायर ने कहा कि टेस्ट टीम में ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में टीमों की अगुआई करने का अनुभव है और पारंपरिक प्रारूप में टीम का भविष्य अच्छा दिख रहा है।
टेस्ट टीम को नहीं है उप-कप्तान की जरूरत
कानपुर में दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर अभिषेक नायर ने मीडिया से कहा कि मुझे लगता है कि हमें यह समझने की जरूरत है कि इस टीम में बहुत सारे आईपीएल कप्तान हैं। जब आप शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की बात करते हैं, तो उम्मीद है कि आगे चलकर यशस्वी भी होंगे। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी का नेतृत्व किया है। मैं इन खिलाड़ियों को अब युवा के रूप में नहीं देखूंगा। हां, वे उम्र और उन्होंने जितना क्रिकेट खेला है उस लिहाज से युवा हैं, लेकिन मुझे लगता है कि मानसिक रूप से ये सभी काफी परिपक्व हो चुके हैं और कप्तान के तौर पर जो गुण होने चाहिए वो उनमें मौजूद है। ऐसे में आपको किसी उप-कप्तान की जरूरत नहीं है।
टेस्ट कप्तान बनने की होड़ में बुमराह सबसे आगे
नायर ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कुल मिलाकर इन युवाओं की सोच किसी सीनियर खिलाड़ी जैसी है। ये सभी काफी तेजी से सीख भी रहे हैं और जब ड्रेसिंग रूम में कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों के साथ होते हैं तो ये सीखने की प्रक्रिया और तेज हो जाती है। मुझे लगता है कि हमारा भविष्य और सभी युवा अच्छे हाथों में हैं। जसप्रीत बुमराह भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के लिए सबसे आगे हैं। इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था, जब रोहित चोट के कारण उपलब्ध नहीं थे। ऋषभ पंत ने सीमित ओवरों में भारत का नेतृत्व किया है, लेकिन टीम प्रबंधन पर इस विकेटकीपर-बल्लेबाज पर कप्तानी का बोझ डालने की संभावना नहीं है, जो लंबे समय तक चोट से दूर रहने के बाद अपने चरम पर लौटने की कोशिश कर रहे हैं। गिल को भविष्य में कप्तानी के लिए चुना गया है, क्योंकि उन्हें सीमित ओवरों के क्रिकेट में उप-कप्तान बनाया गया है।