विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ जैसे ही 77 रन बनाए वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। यही नहीं अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और उन्होंने महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया जो पहले इस स्थान पर मौजूद थे।
कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 48वां शतक लगाया और नाबाद रहते हुए छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी। भारत को इस मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 7 विकेट से जीत मिली। कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप में चेज करते हुए पहला शतक लगाने में सफलता हासिल की।
सबसे तेज 26,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे कम पारियों में 26,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने यह कमाल 567वीं पारी में किया। इसके अलावा अब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 600 पारियों में 26,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
सबसे तेज 26000 इंटरनेशनल रन (पारी के हिसाब से)
567 पारी – विराट कोहली
600 पारी – सचिन तेंदुलकर
624 पारी – रिकी पोंटिंग
625 पारी – कुमार संगकारा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन
34357 रन – सचिन तेंदुलकर (782 पारी)
28016 रन – कुमार संगकारा (666 पारी)
27483 रन – रिकी पोंटिंग (668 पारी)
26026 रन – विराट कोहली (567 पारी)
25957रन – महेला जयवर्धने (725 पारी)
विराट कोहली का 48वां शतक
कोहली ने इस मैच में 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था और फिर उन्होंने अपना शतक 97 गेंदों पर छक्के के साथ पूरा किया। कोहली ने वर्ल्ड कप में चेज करते हुए अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने इस मैच में 97 गेंदों पर 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 103 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन लौटे। वनडे वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ यह कोहली का दूसरा शतक रहा। यह कोहली के वनडे करियर का 48वां शतक था तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनका 78वां शतक था। वनडे वर्ल्ड कप में कोहली का यह तीसरा शतक रहा।
भारत के लिए सर्वाधिक विश्व कप शतक
7 – रोहित शर्मा<br>6 – सचिन तेंदुलकर
4 – सौरव गांगुली
3 – शिखर धवन
3 – विराट कोहली