INDIA vs BANGLADESH: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन लंच से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच में तालमेल की गड़बड़ी हो गई। जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखें। तालमेल की गड़बड़ी से भारतीय टीम (Team India) को लंच से पहले एक और झटका लग सकता था, लेकिन बांग्लादेश (Bangladesh) इसका फायदा नहीं उठा सकी।

Rishabh Pant और Virat Kohli के तालमेल में हुई गड़बड़ी

ऋषभ पंत और विराट कोहली के बीच तालमेल में गड़बड़ी हो गई। विराट कोहली रन लेना चाहते थे और विराट कोहली आगे भी निकल आए लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत ने रन लेने से मना कर दिया। जिसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली फिर से बल्लेबाजी छोर पर भागे और रनआउट होने से बच गए। रनआउट से बचने के बाद विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आए। उन्होंने ऋषभ पंत को गुस्से से देखा। जिसे देखकर पंत सहम गए।

माफी मांगते नजर आए Rishabh Pant

विराट कोहली को गुस्से में देखने के बाद पंत उनसे माफी मांगने लगे। जिसके बाद विराट कोहली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बाद लंच की घोषणा की गई। पंत जब कोहली के साथ जाने लगे तब लगातार उनसे माफी मांगते हुए दिखाई दे रहे थे, लेकिन विराट ने उनके तरफ ध्यान नहीं दिया।

मैच का हाल (Match Summary)

वहीं अगर मैच की बात करें तो भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल दूसरे टेस्ट में भी कुछ कमाल नहीं कर सके। उसके बाद विराट कोहली भी 24 रन बनाकर आउट हो गए। पुजारा ने भी 24 रनों की ही पारी खेली। इस दौरान पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 7000 रन पूरे किए। गिल भी इस पारी में 20 रन बनाकर आउट हो गए। भारतीय टीम को 94 रनों पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए लीड़ को कम करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।