इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के दौरान भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें रिंकू को कोहली से बल्ला मांगते देखा जा सकता है। दोनों में काफी मजेदार बातचीत होती है। अब जरा सोचिए विराट कोहली किसी युवा खिलाड़ी को खुद ही बल्ला दे दें तो वह कितना खुश होगा? इस खुशी का अंदाजा आकाशदीप की बातों से लगाई जा सकती है, जिन्हें विराट ने बिना मांगे बल्ला गिफ्ट कर दिया।
भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई टेस्ट में आकाशदीप होटल में अपने कमरे में थे। तभी किसी ने दरवाजा खटखटाया। विराट कोहली को देखकर वह हैरान रह गए। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंड न्यू बैट के साथ आए थे। उन्होंने आकाश से पूछा, ” बैट चाहिए क्या तूझे?” आकाश ने उत्सुकता से सिर हिलाया उस बहुमूल्य गिफ्ट के लिए आभार व्यक्त किया। बल्ला देते हुए विराट ने कहा, ” ये ले रख ले ये बैट।”
बल्ले को अपने कमरे में दीवार पर लगाएंगे
इसके बाद आकाश ने ऑटोग्राफ लेने के लिए पेन निकालने में देरी नहीं की और विराट को गले लगा लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में आकाशदीप ने विराट कोहली से मिले बल्ले को लेकर पूरा किस्सा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बल्ले से कभी नहीं खेलेंगे। वह इस बल्ले को अपने कमरे में दीवार पर लगाएंगे।
विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था
आकाशदीप ने कहा, ” विराट भैया ने खुद से बल्ला दिया था। उन्होंने मेरी बल्लेबाजी में कुछ देखा होगा। मैंने इसके लिए नहीं कहा। वह मेरे पास आए और पूछा,’बैट चाहिए क्या तुझे?’ विराट भैया से बल्ला कौन नहीं चाहेगा? वह एक लीजेंड हैं। मैं उनकी बातें सुनकर बहुत खुश हुआ और मुझे वह बल्ला चाहिए था। उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं बल्लेबाजी करते समय किस तरह का बल्ला इस्तेमाल करता हूं। मैं बस मुस्कुराया – मेरे पास शब्द नहीं थे। फिर उन्होंने कहा,’ये ले, रख ले ये बल्ला।’ मैं उस बल्ले से कभी नहीं खेलूंगा। यह विराट भैया की ओर से एक बड़ा उपहार है और मैं इसे अपने कमरे की दीवार पर लगाउंगा। मैंने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ भी लिया।”