तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से अभी तक उबर नहीं पाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में वह उपलब्ध नहीं होंगे। मोहम्मद सिराज बीमार होने के कारण दलीप ट्रॉफी के फर्स्ट राउंड में नहीं खेल पाए। वह इस सीरीज में खेल सकते हैं। भारतीय टीम को 5 महीने में 10 टेस्ट खेलने हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को भी शायद ही बांग्लादेश के खिलाफ खिलाया जाए। उनका चयन होता भी है तो भी भारतीय टीम को और 2 तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी।
दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन करके आकाशदीप ने अपना दावा ठोक दिया है। उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगभग तय है। पहली पारी में 4 विकेट लेने के बाद बंगाल के इस पेसर ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। आकाशदीप ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। रांची टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिला था। उस मैच में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने 3 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
आकाशदीप ने पहली पारी में 60 रन देकर 4 विकेट लिए
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले शमी, सिराज और बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजों की तलाश है। इस बीच आकाशदीप ने दिखाया है कि उनमें काबिलियत है। दलीप ट्रॉफी की बात करें तो इंडिया बी की पहली पारी में आकाशदीप ने ऋषभ पंत, नितीश कुमार रेड्डी, नवदीप सैनी और यश दयाल का विकेट लिया था। उन्होंने 27 ओवर में 60 रन देकर 4 विकेट लिए।
नोबॉल पर करना होगा कंट्रोल
इंडिया बी की दूसरी पारी में आकाशदीप ने अभिमन्यु ईश्वरन, पहली पारी में शतक बनाने वाले मुशीर खान, उनके बड़े भाई सरफराज खान, साई किशोर और नवदीप सैनी का विकेट लिया। आकाशदीप ने 14 ओवर में 56 रन देकर 5 विकेट लिए। आकाशदीप के लिए परेशानी का सबब नोबॉल फेंकना है। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 नोबॉल किए। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें नोबॉल करते देखा गया था। आकाशदीप ने अपने दूसरे ही ओवर में जैक क्रॉली को पवेलियन भेज दिया था। नोबॉल होने के कारण उन्हें विकेट नहीं मिला था। उन्होंने 4 नोबॉल किए थे।