बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार फील्डिंग की। कानपुर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा ने लिटन दास का एक हाथ से शानदार लपका। इस कैच के कुछ ही समय बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पीछे की तरफ छलांग लगाते हुए शाकिब अल हसन का शानदार कैच लपका। यशस्वी जायसवाल ने भी शॉर्ट लेग और स्लिप में शानदार फील्डिंग की। केएल राहुल ने भी शानदार कैच लपके।
फील्डिंग कोच टी दीलिप ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद फील्डिंग मेडल के लिए 4 दावेदार चुने। उन्होंने यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल की फील्डिंग की तारीफ की। इस बार उन्होंने 2 खिलाड़ियों को मेडल दिया। ये खिलाड़ी थे यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज। नीचे इसका वीडियो है।
बांग्लादेश का क्लीन स्वीप
टी दिलीप ने भारतीय ड्रेसिंग रूम को संबोधित करते हुए फील्डर्स की हाफ चांस को शानदार कैच में बदलने की कोशिश की सराहना की। उन्होंने स्लिप कॉर्डन की तारीफ की। ऐसे समय में उनके प्रदर्शन की सराहना की जब रिफ्लेक्स और एकाग्रता की परीक्षा हो रही थी। बता दें कि भारतीय टीम ने बांग्लादेश का 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया
चेन्नई टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 280 रन से हराया था। कानपुर टेस्ट में 235 ओवर का खेल खराब होने के बाद भी टीम मैच जीत गई। बारिश के कारण पहले दिन 35 ओवर का खेल हुआ। दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। इसके बाद भारतीय टीम ने कमाल खेल दिखाया। पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। फिर गेंदबाजों ने 50 ओवर के अंदर बांग्लादेश को आउट कर दिया। एक सेशन रहते ही भारत मैच जीत गया।
