भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज की शुरुआत ग्वालियर स्थित एमपीसीए स्टेडियम पर 6 अक्टूबर 2024 को होने वाले मैच से होगी। तीन मैच की सीरीज के पहले टी20 के लिए दोनों टीमें ग्वालियर पहुंच चुकी हैं। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया ने नेट सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया। इस दौरान टीम इंडिया के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खिलाड़ियों से काफी मशक्कत कराई।

भारतीय टीम मैदान पर और मैदान के बाहर कई कड़े सेशन के बाद विश्वस्तरीय क्षेत्ररक्षण इकाई में तब्दील हुई है लेकिन शुक्रवार 4 अक्टूबर 2024 को टी दिलीप का ध्यान तीव्रता पर नहीं, बल्कि लय और प्रवाह पर था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टी दिलीप का खिलाड़ियों को फील्डिंग की टिप्स देने वाला वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है।

बीसीसीआई की ओर से अपलोड किए गए वीडियो में दिलीप को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘जहां आप गेंद फेंक रहे हैं, वहां अपने पैर लाएं। यह इतना ही आसान है। मैं तीव्रता की बात नहीं कर रहा हूं, बल्कि आज हमें लय और प्रवाह हासिल करना है। एक बार जब हम इससे हासिल कर लेंगे तो हम आगे बढ़ेंगे और 15 कैच लेंगे।’

बीसीसीआई ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, ‘ग्वालियर में लय और पूरे जोश के साथ तैयारी। टीम इंडिया ने भारत बनाम बांगलादेश T20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच से पहले अपना क्षेत्ररक्षण कौशल निखारा।’

भारतीय खिलाड़ियों ने दिलीप, मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट की निगरानी में अपने ‘थ्रोइंग’ कौशल और ‘आउटफील्ड कैचिंग’ का अभ्यास किया। कप्तान सूर्यकुमार यादव, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अन्य युवा खिलाड़ियों ने कुछ शानदार कैच पकड़े। ग्वालियर में पहले मैच के बाद अगले दो मैच दिल्ली और हैदराबाद में खेले जाएंगे।