IND vs BAN T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के पहले मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल की तरफ अपना पहला कदम बढ़ा लिया। अब सुपर 8 के दूसरे मैच में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश के साथ सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ में शनिवार को होगा। इस मैच में अगर टीम इंडिया जीत दर्ज करती है तो सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जगह लगभग पक्की हो जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वैसे तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कम ही बदलाव की संभावना है, लेकिन इस मैच में अगर शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा।
शिवम दुबे की जगह आखिर संजू सैमसन क्यों
शिवम दुबे की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2024 में जिस तरह से सीएसके के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी की थी वो तारीफ के काबिल थी और इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें भारतीय टीम में टी20 वर्ल्ड कप के लिए जगह मिल भी गई। अब टी20 वर्ल्ड कप में वो खेलने आए और उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी बनाया गया, लेकिन पिछले चार मैचों में उनके प्रदर्शन को देखकर ये लगता नहीं है कि ये वहीं शिवम दुबे हैं जिन्होंने आईपीएल 2024 में विरोधी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे। इस टूर्नामेंट में अब तक उन्होंने 0,3,31,10 रन की पारी खेली है।
बतौर गेंदबाज शिवम का नहीं हो रहा इस्तेमाल
शिवम दुबे बल्लेबाजी के मोर्चे पर फेल रहे हैं और कप्तान रोहित शर्मा बतौर गेंदबाज उन्हें इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं कर रहे हैं। टीम में इस वक्त पर्याप्त गेंदबाज होने की वजह से शिवम एक शुद्ध बल्लेबाज के रूप में ही खेल रहे हैं, लेकिन जब वो इस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं तो बांग्लादेश के खिलाफ अगर उनकी जगह संजू सैमसन को मौका दे दिया जाए तो ये गलत नहीं होगा। संजू सैमसन ने भी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और उन्होंने अपनी टीम के लिए खूब रन बनाए थे।
मध्यक्रम की कमजोर कड़ी बने शिवम दुबे
संजू तीसरे नंबर पर खेलते हैं और शिवम पांचवें नंबर पर आते हैं ये एक समस्या हो सकती है, लेकिन संजू इस नंबर पर पहले खेल चुके हैं ऐसे में उन्हें शायद ज्यादा परेशानी नहीं होगी। इससे भी बड़ी बात की जब शिवम दुबे लगातार फेल हो रहे हैं तो संजू को चांस देने पर क्या पता कि वो अच्छी पारी खेल जाएं क्योंकि यहां पर गौर करने वाली बात ये है कि विराट कोहली लगातार फेल हो रहे हैं। रोहित शर्मा ने भी एक अर्धशतकीय पारी खेली थी और फिर उसके बाद उनका भी बल्ला नहीं चला है। इस स्थिति में टीम इंडिया को संभालने का काम मध्यक्रम के बल्लेबाज ही कर रहे हैं और अगर मध्यक्रम में कोई कमजोर कड़ी साबित हो रहा है तो उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर करना गलत नहीं होगा और फिर क्या संजू सैमसन को इस वर्ल्ड कप में सिर्फ बेंच पर बिठाने के लिए ही लाया गया है।