भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे रहे हैं और उन्होंने इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, लेकिन वह सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए थे। पाकिस्तान के खिलाफ गिल अच्छी टच में दिख रहे थे, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पुणे में वह अर्धशतक लगाने में सफल रहे। भारत-बांग्लादेश मुकाबले के दौरान स्टेडियम में सारा तेंदुलकर भी नजर आईं जो भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों को चीयर करती हुई दिखीं। वह शुभमन गिल के शॉट्स पर भी तालियां बजाती हुईं साथ ही उन्हें चीयर करती हुईं नजर आईं।
शुभमन गिल ने लगाया वनडे वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक
शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप में पहली बार अर्धशतक लगाया और उन्होंने इस मैच में अपनी हाफ सेंचुरी 52 गेंदों पर पूरी की। पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर उन्होंने 88 रन की साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर 44 रन की साझेदारी की। इस मैच में गिल ने 55 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से 53 रन की पारी खेली।
शुभमन गिल ने तोड़ा रोहित शर्मा और मेंडिस का रिकॉर्ड
शुभमन गिल के लिए यह साल काफी शानदार रहा है और वह वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। उन्होंने इस साल वनडे में 14वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और कुसल मेंडिस और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2023 में अब तक 13-13 बार 50 प्लस की पारी खेली है। गिल के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 37 मैचों में 64.06 की औसत के साथ 1986 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल हैं और उनका बेस्ट रिकॉर्ड 208 रन रहा है।