India vs Bangladesh, 2nd Test Match: रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम पर 30 सितंबर 2024 को इतिहास रचा। रोहित और यशस्वी ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी की शुरुआत करते हुए 3 ओवर में ही टीम का स्कोर 50 रन पर पहुंचा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंद में 50 रन पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।

भारतीय टीम इंग्लैंड का जुलाई 2024 में ही बनाया गया रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। भारत ने इस टेस्ट मैच में सबसे तेज 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किये। भारत के इस तरह इतिहास रचने पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज बेन डकेट के मजे लिये।

लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘भारत के टेस्ट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का सारा श्रेय बेन डकेट को जाता है।’ लखनऊ सुपरजायंट्स ने पोस्ट के साथ मीम भी शेयर किया। लखनऊ सुपर जायंट्स की इस पोस्ट पर इंस्टाग्राम यूजर्स ने भी खूब मजे लिये। cric.editt’s ने लिखा, ‘जायसवाल ने ऐसी पारी खेली:- टी20 में चयन नहीं किया इसलिए मैं टेस्ट मैच में टी20 की तरह खेल रहा हूं।’ _p_u_s_h_p_e_n_d_r_a__ ने लिखा, ‘बैजबॉल, कौन बैजबॉल?? यह जैसबॉल एरा है ब्रदर।’

बेन डकेट ने बैजबॉल को दिया था श्रेय

दरअसल, फरवरी 2024 में भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक से शतक तक पहुंचने में सिर्फ 42 गेंद ली थीं। दिन का खेल खत्म होने के बाद बेन डकेट ने यशस्वी जायसवाल के आक्रामक रवैये की सराहना की थी। हालांकि, साथ ही दावा किया था कि इंग्लैंड के नए क्रिकेट दर्शन ने खिलाड़ियों के बीच अधिक आक्रामक खेल शैली को बढ़ावा दिया है।

लगभग दो साल पहले बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम की जोड़ी के एक साथ आने के बाद से इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति ने उन्हें काफी लाभ पहुंचाया है। बेन डकेट का मानना ​​है कि कोच ब्रेंडन मैकुलम की इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति के बिना, यशस्वी जायसवाल के साथ-साथ विश्व स्तर पर अन्य खिलाड़ी भी आक्रामक खेल शैली अपनाने के लिये इतना उत्साहित नहीं होते।

इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस को दिये हुए इंटरव्यू में यशस्वी जायसवाल ने कहा था, ‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता। मैं बस वही करने की कोशिश करता हूं, जो मैदान पर कर सकता हूं।’ भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद रोहित शर्मा ने भी बेन डकेट के बयान पर जवाब दिया था। रोहित शर्मा ने कहा था कि शायद बेन डकेट ने ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखा।