T20 World Cup, India VS Bangladesh: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डेथ ओवर्स के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी है। उन्होंने इस बात का खुलासा 2 नवंबर को एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के बाद किया। उन्होंने बताया, टीम ने अर्शदीप सिंह को डेथ ओवर्स के लिए तैयार किया है। वहीं, केएल राहुल ने बताया कि कभी उन्हें चैन की नींद आती है।
रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब अर्शदीप टीम में आया तो हमने उससे डेथ ओवर्स (Death Overs) में गेंदबाजी करने के लिए कहा। बुमराह टीम में नहीं है। ऐसे में यह काम किसी के लिए भी आसान नहीं था। एक युवा गेंदबाज का इस तरह की भूमिका निभाना आसान नहीं है, लेकिन हमने उसे तैयार किया।’ उन्होंने कहा, ‘वह पिछले 8-9 महीनों से यह भूमिका निभा रहा है। अगर कोई किसी काम को लगातार कर रहा है तो मैं उसका समर्थन करता हूं। हमारे पास शमी और अर्शदीप विकल्प थे।’
रोहित ने मैच के बारे में कहा, ‘मैं शांत चित था, पर कुछ नर्वस भी था। टीम के रूप में अपनी रणनीति पर अमल करने के लिए शांत बने रहना जरुरी होता है। कम ओवर के मैच में कोई भी जीत सकता है। बारिश के बाद जब खेल शुरू हुआ तो हमने संयम बनाए रखा। अंत में हमें अच्छी जीत मिली।’
रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तारीफ की
रोहित शर्मा ने विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘कोहली अच्छी लय में थे। बस यह (आउट ऑफ फॉर्म) कुछ अच्छी पारियों से जुड़ा मामला था। एशिया कप के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह बेहद अनुभवी हैं। इसके अलावा आज जिस तरह से केएल राहुल ने बल्लेबाजी की वह उसके और टीम के लिए अच्छा है।’
टी20 विश्व कप के पहले 3 मैच में सिर्फ 22 रन बनाने वाले केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन की बेहतरीन पारी खेली। बांग्लादेश की पारी के दौरान उनका शानदार थ्रो मैच का टर्निंग पॉइंट भी बना। मैच के बाद राहुल से पूछा गया कि लगातार खराब शॉट खेलकर आउट होने के कारण वह पिछले एक सप्ताह में कैसा महसूस कर रहे थे।
पिछले एक साल से कर रहे थे विश्वकप की तैयारी: केएल राहुल
उन्होंने कहा, ‘मेरी भावनाएं अच्छी थीं। हम सभी यहां खेलने को लेकर उत्साहित थे। पिछले एक साल से विश्वकप की तैयारी कर रहे थे। मैं अच्छा प्रदर्शन करूं या ना करूं मैं हमेशा शांत बने रहने की कोशिश करता हूं।’ भारतीय उप कप्तान ने कहा, ‘टीम ने मुझे एक भूमिका सौंपी है। अगर टीम मुझसे जो चाहती है, मैं उसे करने में सफल रहता हूं तो फिर चैन की नींद सो सकता हूं।’
पिछले 4 मैच में भारत के लिए अच्छा पहलू यह रहा कि अलग-अलग खिलाड़ी ने टीम की सफलता में योगदान दिया। केएल राहुल ने कहा, ‘यह हमारे लिए अहम मैच था। हम सभी योगदान देना चाहते थे। आज मेरे पास मौका था। हमारे लिए हर मैच में किसी न किसी खिलाड़ी ने योगदान दिया है।’
भारत टी20 विश्व कप 2021 में जल्दी बाहर हो गया था। केएल राहुल के अनुसार इसके बाद टीम ने मुश्किल परिस्थितियों से निपटने के लिए कड़ी तैयारी की। उन्होंने कहा, ‘हमने मुश्किल परिस्थितियों के लिए तैयार रहने को कड़ी मेहनत की। यही वजह है कि जब समय आया तब हम अपनी रणनीति पर अमल कर पाए।’
लिटन दास को सीधे थ्रो पर आउट करने के बारे में केएल राहुल ने कहा, ‘हम सभी ने अपने क्षेत्ररक्षण पर कड़ी मेहनत की है। हमने तेजी से थ्रो करने पर भी काम किया। गेंद मेरे पास आई और मैंने उसे तेजी से स्टंप तक पहुंचा दिया।’