भारतीय टीम ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया। भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की। हालांकि इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। रोहित से जब टी20 में वापसी की बात कही गई तो उन्होंने कहा कि लोगों ने संन्यास का मजाक बना रखा है।
रोहित शर्मा से संन्यास को लेकर हुआ सवाल
रोहित शर्मा से जियोसिनेमा के एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया, ‘फैंस को डर लगता है कि आप आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद संन्यास ले लेते हैं। क्या इस बार भी ऐसा कुछ होगा।’ रोहित ने हमेशा की अपने मसखरे अंदाज में इसका जवाब दिया।
रिटायरमेंट से यू टर्न नहीं लेंगे रोहित
रोहित ने कहा, ‘आज के समय में लोगों ने रिटायरमेंट का मजाक बना दिया है। खिलाड़ी रिटायरमेंट ले लेते हैं और फिर खेलते लगते हैं। ये अभी तक भारत में नहीं हुआ है। यहां बहुत कम ऐसा देखा गया है कि खिलाड़ी संन्यास के बाद आकर खेले। लेकिन मैं बाकी देशों के खिलाड़ियों को देख रहा हूं। वह रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं, लेकिन फिर वापस खेलने आ जाते हैं। आपको समझ में नहीं आता कि ये खिलाड़ी रिटायर है या नहीं।”
उन्होंने अपने बारे में कहा, ‘मैं ऐसा नहीं हूं। मेरा फाइनल है। मेरे लिए ये अलविदा कहने का सही समय था इसलिए मैंने ऐसा किया। मैंने यह फॉर्मेट इंडिया के लिए खेलना शुरू किया था। मैंने अपना पहला मैच वनडे के रूप में खेला था, लेकिन फिर सीधे टी20 वर्ल्ड कप खेलने गया था। हम वो जीते थे। अब मैं एक और जीत चुका हूं।”
पाकिस्तान के कई क्रिकेटर संन्यास लेने के बाद फिर से खेलने के लिए वापस आए हैं। इस मामले में शाहिद अफरीदी को बहुत ट्रोल किया जाता है। हाल ही टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम ने अपने रिटायरमेंट के फैसले को वापस लिया था और वह फिर से खेलने के लिए उतरे थे।
